Vistaar NEWS

गाजा को लेकर ट्रंप की चेतावनी, बोले- जल्दी करो हमास वरना सब बर्बाद हो जाएगा, धमकी के बाद सीजफायर को राजी

Donald Trump

डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास को खुली चेतावनी दी है. हमास को चेतावनी देते हुए कहा था कि हमास को इजरायल के साथ शांति समझौते पर बात करना चाहिए. उन्होंने ऐसा ना करने पर बुरे परिणाम भुगतने के लिए कहा है. यूएस प्रेसिडेंट की खुली धमकी के बाद हमास सीजफायर के लिए राजी हो गया है.

धमकी के 6 घंटे बाद सीजफायर के लिए राजी

ट्रंप ने हमास से कैदियों को छोड़ने के लिए कहा था. यूएस प्रेसिडेंट की धमकी के 6 घंटे बाद हमास सीजफायर के लिए राजी हो गया है. सभी कैदियों को छोड़ने पर सहमत हो गया है और गाजा प्रशासन छोड़ने को तैयार हो गया है. हमास सभी 48 बंधकों को रिहा करने पर राजी हो गया है. सीजफायर लागू होने के 72 घंटे के भीतर बंधक छोड़े जाएंगे. इनके बदले में इजरायल 2 हजार फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा.

ट्रंप ने धमकी में क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया कि इजरायल ने गाजा पर बमबारी रोक दी है, ताकि बंधकों की रिहाई हो सके और शांति समझौता हो सके. इसके साथ ही उन्होंने धमकी देते हुए कहा था कि हमास को जल्दी कदम उठाना होगा वरना उसे गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहे. मैं किसी भी तरह देरी बर्दाश्त नहीं करूंगा.

ये भी पढ़ें: ढंग के शैम्पू-साबुन और रेजर के लिए तरस रहे PAK के लोग, इस दिग्गज कंपनी ने समेटा पाकिस्तान से अपना कारोबार

पीएम नेतन्याहू ने जताई उम्मीद

इजरायल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उम्मीद है कि गाजा से सभी बंधकों की रिहाई की घोषणा आने वाले दिनों में कर दी जाएगी. इजिप्ट में हमास के साथ अप्रत्यक्ष बातचीत होनी है, जिसमें युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिका की नयी योजना पर चर्चा होगी.

Exit mobile version