Vistaar NEWS

कौन है FBI की मोस्ट वॉन्टेड भगोड़ी Cindy Rodriguez Singh, भारत से पकड़ी गई ‘हत्यारिन मां’ की काली कहानी?

Cindy Rodriguez Singh

सिंडी रोड्रिगेज सिंह भारत में गिरफ्तार

Who Is Cindy Singh: FBI की टॉप 10 मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल सिंडी रोड्रिगेज सिंह को भारत में गिरफ्तार किया गया है. सिंडी रोड्रिगेज पर अपने ही 6 साल के मासूम बेटे की हत्या का इल्जाम है. पिछले दिनों अमेरिका से भागकर वह भारत में छुप गई थी. आखिर कौन है ये महिला और कैसे उसने दुनिया की सबसे ताकतवर जांच एजेंसी को चकमा देने की कोशिश की? चलिए, इसकी काली कहानी विस्तार से जानते हैं.

क्या है पूरा मामला?

भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक सिंडी रोड्रिगेज सिंह टेक्सास के डलास में रहती थी. 1985 में जन्मी सिंडी की जिंदगी बाहर से आम लगती थी, लेकिन 2022 में कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको हिलाकर रख दिया. अक्टूबर 2022 में सिंडी के 6 साल के बेटे नोएल अल्वारेज़ को आखिरी बार देखा गया. फिर, महीनों तक उसका कोई अता-पता नहीं. परिवार ने नोएल के गायब होने की कोई शिकायत दर्ज नहीं की, जो अपने आप में संदेह पैदा कर रहा था.

मार्च 2023 में टेक्सास की पुलिस को टेक्सास डिपार्टमेंट ऑफ फैमिली एंड प्रोटेक्टिव सर्विसेज से एक टिप मिली कि नोएल कई महीनों से गायब है. जब पुलिस ने सिंडी से पूछताछ शुरू की, तो उसने कहानी गढ़ दी कि नोएल अपने जैविक पिता के साथ मैक्सिको में है. लेकिन पुलिस को ये बात हजम नहीं हुई. जांच गहराई और फिर जो हुआ, वो किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं.

अमेरिका से भारत तक ‘पलायन का खेल’

सिंडी ने पुलिस की पूछताछ के बाद टेक्सास छोड़ दिया. नवंबर 2022 में वो अपने पति और छह बच्चों के साथ फ्लाइट पकड़कर भारत भाग आई. लेकिन एक बात गौर करने वाली थी कि उसका 6 साल का बेटा नोएल उस फ्लाइट में नहीं था. पुलिस को शक हुआ कि नोएल की कहानी में कुछ गड़बड़ है. जांच में पता चला कि नोएल की हत्या हो चुकी थी.

अक्टूबर 2023 में टेक्सास पुलिस ने सिंडी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और नवंबर 2023 में उसके नाम पर गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ. FBI ने उसे अपनी टॉप 10 मोस्ट वॉन्टेड भगोड़ों की लिस्ट में डाल दिया और उसकी गिरफ्तारी के लिए 25,000 डॉलर का इनाम रखा. लेकिन सिंडी तब तक भारत में छिप चुकी थी.

यह भी पढ़ें: आंगन को बनाया श्मशान, पलंग-सोफे को चिता…बेटी की मौत का मायके वालों ने लिया ऐसा बदला, दहल उठा ससुराल!

भारत में दबोची गई हत्यारी मां!

सिंडी को लगता था कि वो भारत में सुरक्षित है, लेकिन FBI और इंटरपोल की नजर उस पर थी. अक्टूबर 2024 में इंटरपोल ने सिंडी के खिलाफ रेड नोटिस जारी किया, जो सभी सदस्य देशों को भेजा गया. भारतीय अधिकारियों को प्रत्यर्पण के दस्तावेज सौंपे गए और फिर शुरू हुआ एक जॉइंट ऑपरेशन. FBI और भारतीय पुलिस ने मिलकर एक ऐसी रणनीति बनाई, जिसने सिंडी को हक्का-बक्का कर दिया. 21 अगस्त 2025 को भारतीय अधिकारियों ने सिंडी को भारत में धर दबोचा. FBI के निदेशक काश पटेल ने इस ऑपरेशन की तारीफ करते हुए कहा, “हमारी टीम ने टेक्सास पुलिस, भारतीय अधिकारियों और इंटरपोल के साथ मिलकर एक खतरनाक भगोड़ी को पकड़ा. ये न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम है.” अब सिंडी को अमेरिका प्रत्यर्पित किया जा रहा है, जहां उसे टेक्सास पुलिस के हवाले किया जाएगा. फिर आगे की कानूनी कार्रवाई अमेरिका में होगी.

Exit mobile version