Vistaar NEWS

‘ट्रंप अब भी फासिस्ट..’, डोनाल्ड ट्रंप से दोस्ताना मुलाकात के बाद जोहरान ममदानी का बयान

Zohran Mamdani met Donald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क सिटी के मेयर जोहरान ममदानी. (फाइल फोटो)

Oval Office Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात न्यूयॉर्क सिटी के मेयर (इलेक्ट) जोहरान ममदानी से हुई. इस दौरान काफी देर तक बातचीत चली. लेकिन ममदानी के पुराने तेवर ही देखने को मिले. उन्होंने कहा कि आज भी लगता है कि डोनाल्ड ट्रंप एक फासिस्ट हैं और लोकतंत्र के लिए खतरा बने हुए हैं.

डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद ममदानी से जब NBC के Meet The Press शो ट्रंप के फासिस्ट को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अपनी बात पर कायम हूं. वो आज भी फासिस्ट हैं और लोकतंत्र के लिए खतरा बने हुए हैं. ममदानी ने आगे कहा कि अपनी राजनीतिक असहमतियों से पीछे हटने की कोई वजह नहीं है. मैं जो बोल रहा हूं, वह हमेशा से कहते आया हूं. यानी एक बात तो साफ हो गई कि ममदानी की मुलाकात के बाद भी तेवर नहीं बदले.

ट्रंप के विरोध के बाद भी ममदानी ने जीता था चुनाव

बता दें, ममदानी और ट्रंप के बीच मेयर चुनाव के समय काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी. दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे. इस दौरान ट्रंप ने ममदानी को ‘पागल कम्युनिस्ट’ तक कह दिया था. जिसके बाद यह मुद्दा काफी बढ़ा था. इतना ही नहीं ट्रंप ने दावा किया था कि वह किसी भी कीमत पर चुनाव नहीं जीत सकते. हालांकि इस चुनाव में ममदानी ने जीत दर्ज की थी.

ममदानी ने किया था पलटवार

चुनाव के दौरान ही ट्रंप की बयानवाजी के बाद ममदानी ने पलटवार करते हुए ट्रंप को ‘फासिस्ट और तानाशाह’ बताया. इसके बाद दोनों में तीखी प्रतिक्रिया काफी समय तक चलती रहीं. हाल ही में मेयर चुनाव जीतने के बाद ममदानी ने पहली बार ट्रंप से मुलाकात की. मुलाकात ऐसी रही कि सबको लगा दोनों ने पुराने विवाद को भुला दिया. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं था.

ये भी पढ़ेंः भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस सूर्यकांत, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ

ट्रंप ने की तारीफ

इस मुलाकात के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने ममदानी की काफी तारीफ की, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. क्योंकि ट्रंप हमेशा ममदानी पर कड़ी बयानवाजी करते दिखाई देते हैं. ओवल ऑफिस मीटिंग को लेकर ममदानी ने बताया कि हमारा फोकस महंगी हाउसिंग, चाइल्ड केयर खर्च, ग्रॉसरी की बढ़ती कीमतें और यूटिलिटी बिलों का बोझ पर है, जो चुनाव के समय मुख्य मुद्दा था.

Exit mobile version