BJP Candidates List: छत्तीसगढ़ में भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए तीन पूर्व सरपंचों को दिया टिकट, बस्तर से महेश कश्यप लड़ेंगे चुनाव
Chhattisgarh News: भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. महिला आरक्षण बिल का असर भाजपा की सूची में नजर आ रहा है. पार्टी ने तीन महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. कोरबा से सरोज पांडे, महासमुंद से रूप कुमारी चौधरी और जांजगीर से कमलेश जांगड़े को महिला प्रत्याशी के रूप में चुना गया है.
भाजपा की सूची में तीन पूर्व सरपंचों को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है. इसमें जांजगीर से कमलेश जांगड़े, बस्तर से महेश कश्यप और बिलासपुर से तोखन साहू सरपंच रह चुके हैं. भाजपा की सूची में नए नेताओं को भी मौका दिया गया है. जिसमें रायगढ़ से राधेश्याम राठिया प्रमुख है. राठिया जिला पंचायत सदस्य हैं.
बृजमोहन हैं सबसे वरिष्ठ प्रत्याशी
रायपुर लोकसभा सीट से मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को मैदान में उतारा गया है. सभी उम्मीदवारों की वरिष्ठता का आकलन करें तो बृजमोहन अग्रवाल सबसे वरिष्ठ हैं. वह भाजपा कोर ग्रुप के सदस्य हैं. इसके साथ ही 1990 में मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं. छत्तीसगढ़ में रमन सरकार में वह 15 साल मंत्री थे. इसके बाद विष्णु देव सरकार में भी बृजमोहन को मंत्री पद दिया गया है.
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने काटा टिकट तो बीजेपी में आए चिंतामणि महाराज को पार्टी ने सरगुजा लोकसभा सीट से दिया टिकट. प्रत्याशी बनाए जाने के बाद चिंतामणि महाराज की क्या है चिंता?
देखिए विस्तार न्यूज़ संवाददाता दिलीप जायसवाल (@dilip2019734) की चिंतामणि महाराज से खास बातचीत… pic.twitter.com/KrLHuwLzc2
— Vistaar News (@VistaarNews) March 2, 2024
सभी उम्मीदवार हैं किसान
भाजपा के सभी 11 उम्मीदवार किसान हैं. सरगुजा से चिंतामणि महाराज को उम्मीदवार बनाया गया है, जो संत गहिरा महाराज के पुत्र हैं. सिर्फ दो सांसद दुर्ग से विजय बघेल और राजनांदगांव से संतोष पांडे अपनी टिकट बचाने में सफल रहे हैं. भाजपा ने विधानसभा चुनाव में हारे किसी भी नेता को लोकसभा के मैदान में नहीं उतारा है.
विरोध के बाद भी सरोज को उतारा
कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा ने सरोज पांडे को उम्मीदवार बनाया है. सरोज पांडे का स्थानीय नेताओं ने विरोध किया था. इस विरोध को दरकिनार करते हुए केंद्रीय संगठन ने सरोज पर भरोसा जताया है. सरोज के कोरबा से चुनाव लड़ने की चर्चा करीब 6 महीने पहले ही शुरू हो गई थी. सरोज ने राज्यसभा सदस्य रहते हुए अपनी सांसद निधि का सबसे ज्यादा खर्च कोरबा जिले में ही किया है.
ये भी पढ़ें: अमेठी से स्मृति ईरानी, कन्नौज से सुब्रत पाठक… यूपी के ‘मिशन 80’ के लिए बीजेपी ने जारी की 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
तीन सामान्य, तीन ओबीसी को टिकट
भाजपा ने टिकट में जाति का समीकरण को साधने की कोशिश की है. सामान्य वर्ग से तीन उम्मीदवार और ओबीसी वर्ग से तीन उम्मीदवार उतारे गए हैं. वहीं एसटी के लिए चार और एससी के लिए एक सीट आरक्षित है. जाति का समीकरण को देखें तो ओबीसी वर्ग से एक तेली और दो कर्मी को चुनाव मैदान में उतारा गया है. वहीं सामान्य वर्ग से दो ब्राह्मण और एक अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया गया है. विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ओबीसी वर्ग से साहू समाज के लोगों को ज्यादा टिकट दिया था.
सभी सीटों पर जीत, फिर भी कटा सोनी की टिकट
बता दें कि विधानसभा चुनाव में रायपुर जिले की सभी सात सीट पर भाजपा को जीत मिली थी. इसके बावजूद रायपुर सांसद सुनील सोनी अपनी टिकट बचाने में कामयाब नहीं हो पाए. कांकेर सांसद मोहन मांडवी के कमजोर परफॉर्मेंस और विधानसभा चुनाव में कांकेर क्षेत्र में भाजपा को मिली हार के कारण उनका टिकट काटा गया. महासमुंद और जांजगीर-चांपा में भी कमजोर परफॉर्मेंस ही टिकट काटने का आधार बना. जांजगीर की सभी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीते हैं.