अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर कौन बैंक ले रहा कितना चार्ज? जानें पूरा ब्यौरा
Minimum Balance Charges: हर बैंक, खाता खोलने से पहले अपने ग्राहकों को कुछ दिशा निर्देश देता है. जिसमें बैंक द्वारा मिनिमम बैलेंस रखने का निर्देश भी शामिल होता है और बैंक के मानक से कम पैसे रखने पर बैंक पेनल्टी लगता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 5 साल में सरकारी बैंकों ने मिनिमम बैलेंस न रखने पर ग्राहकों से 8,495 करोड़ रुपये की वसूली की है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले पांच वर्षों में पंजाब नेशनल बैंक ने सबसे अधिक जुर्माना वसूला है.
PNB ने 5 सालों में लगभग 1,538 करोड़ रुपये मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर जुर्माना वसूला है. डाटा आने के बाद ये आंकड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है. अगर आप भी बैंक खाताधारक है तो आपके लिए ये जानना बहुत जरुरी की किस बैंक में मिनिमम बैलेंस न रखने पर कितना चार्ज वसूल किया जाता है.
HDCF Bank
निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक मिनमम बैलेंस नहीं रखने पर चार्ज वसूलता है. अगर HDFC में आपका खाता शहरी और मेट्रो स्थानों में स्थित एचडीएफसी बैंक में है तो आपको मिनिमम 10,000 रुपए रखना आवश्यक है. वहीं अर्ध-शहरी इलाकों और ग्रामीण इलाकों के बैंक खातों में क्रमशः 5,000 रुपए और 2,500 रुपए मिनिमम बैलेंस के रूप में निर्धारित किए गए हैं
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अगर आपका खाता है तो आपको बैंक सेविंग अकाउंट में मिनमम बैलेंस नहीं रखने पर कोई चार्ज नहीं वूसलता है. बता दें कि 2020 से पहले बैंक मिनिमम बैलेंस पर चार्ज लेता था लेकिन बैंक ने साल 2020 में ये नियम बदल दिया और अब कोई चार्ज नहीं लेता.
पंजाब नेशनल बैंक
मेट्रो और शहरी क्षेत्र के खाताधारकों को न्यूनतम बैलेंस 600 रुपए रखना अनिवार्य होता है, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के बैंक कहते में 400 रुपये और सेमी अरबन बैंकों में 500 रुपए से कम बैलेंस होने पर बैंक जुर्माना लेता है.
यह भी पढ़ें- iQOO के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट, जानें कैसे उठाएं फायदा
आईसीआईसीआई बैंक
आईसीआईसीआई बैंक के खाताधारकों को शहरी क्षेत्र के कहते में 10000 रुपए और Semi-Urban में 5,000 रुपए और ग्रामीण इलाकों के ICICI बैंक के सेविंग अकाउंट में 2000 रुपए से कम बैलेंस रखने पर 5% पेनल्टी के रूप में वसूला जाता है.
Axis Bank
अगर आपका सेविंग्स खाता एक्सिस बैंक में है तो ग्रामीण क्षेत्रों के बैंक में 600 रुपए से लेकर 50 रुपए के बीच में रखना होता है. सेमी अरबन में 300 रुपए से 50 रुपए के बीच और ग्रामीण इलाकों में 150 से 75 रुपए से कम पैसे रखने पर बैंक जुर्माना लेता है.
यस बैंक
सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर YES bank कोई भी चार्ज नहीं लेता है.