CG News: दुर्ग जिले की सड़कें एक बार फिर खून से लाल हो गईं हैं. जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए दर्दनाक सड़क हादसों ने दो युवाओं की जान ले ली, जबकि अन्य कई घायल हो गए. घायलों का इलाज निजी अस्पतालों में जारी है.
दुर्ग में रफ्तार का कहर
पहला हादसा वैशाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदु आई.टी. स्कूल के पास हुआ. जानकारी के अनुसार, स्कूटी सवार दो दोस्त सदान अली और उसका साथी जो कि सीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकंड ईयर के छात्र था दोनों अपने घर की ओर लौट रहे थे. सदान अली तलपुरी का निवासी था. इसी दौरान कुरूद की ओर से रॉन्ग साइड में तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी. बाइक में मोहित बघेल और वासु ठाकुर नामक दो युवक सवार थे. टक्कर इतनी भयानक थी कि चारों युवक सड़क पर दूर जा गिरे. उन्हें तुरंत शंकराचार्य अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सदान अली की मौत हो गई. उसका साथी अभी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
एक युवक की मौत, एक गंभीर
दूसरा हादसा जामुल थाना अंतर्गत एमपीबी विश्वकर्मा चौक के पास हुआ. यहां पल्सर बाइक पर सवार दो युवक एक तेज रफ्तार डिजायर कार से टकरा गए. टक्कर के बाद बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उस पर सवार युवक करण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. करण सिंह जामुल का निवासी था. दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है और उसका भी इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़े: भोपाल-इंदौर के बाद जबलपुर में एक्शन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल
‘तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं के जिम्मेदार’
दोनों हादसों के बाद पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि रॉन्ग साइड और तेज रफ्तार जैसे कारण इन दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने युवाओं से ट्रैफिक नियमों के पालन की अपील की है.
