Vistaar NEWS

Durg: गाड़ियों में भरकर ले जाया जा रहा था भारी-भरकम कैश, 2 स्कॉर्पियो से 6 करोड़ 60 लाख बरामद

Police have arrested four accused with Rs 6 crore 60 lakh cash.

पुलिस ने 6 करोड़ 60 लाख कैश के साथ 4 आरोपियों को पकड़ा है.

CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुम्हारी टोल प्लाजा के पास दो महाराष्ट्र पासिंग स्कॉर्पियो गाड़ियों से कुल 6 करोड़ 60 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. इस मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जो गुजरात के निवासी बताए जा रहे हैं.

सूचना के बाद चेकिंग के दौरान कैश बरामद

एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पुलिस को पहले से सूचना मिली थी कि रायपुर से गुजरात की ओर भारी मात्रा में नकदी लेकर कुछ लोग जा रहे हैं. सुबह करीब 7 बजे टोल प्लाजा के पास चेकिंग की गई. इस दौरान दो गाड़ियों को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें करोड़ों रुपये नकद बरामद हुए. पुलिस ने तत्काल दोनों गाड़ियों को जब्त करते हुए सभी चारों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया. फिलहाल, उनसे पूछताछ जारी है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इनकम टैक्स विभाग को भी सूचना दी, जिसके बाद आईटी की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

इतनी बड़ी रकम को लेकर जाने का क्या उद्देश्य था?

प्रशासन यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से होना था. प्राथमिक जांच में यह भी देखा जा रहा है कि कहीं यह पैसा हवाला, चुनावी गतिविधियों या किसी अवैध कारोबार से तो जुड़ा नहीं है. इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस और आयकर विभाग की संयुक्त टीम अब पूरे मामले की गहन जांच कर रही है. आने वाले समय में पूछताछ और जांच के बाद इस बड़े खुलासे से जुड़े कई और राज सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढे़ं: छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस के नेताओं पर FIR, प्रदर्शन के दौरान गजानन एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी में तोड़फोड़ का आरोप

Exit mobile version