CG News: दुर्ग ज़िले में कांग्रेस की एक महिला कार्यकर्ता ने खुद पर मिट्टी तेल उड़ेलकर आत्मदाह की कोशिश की. महिला को गंभीर हालत में पहले जिला अस्पताल दाखिल कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है.
जिस किराए के घर में रहती थी उसे खरीदना चाहती थी शबाना
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता का नाम शबाना निशा उर्फ रानी (37) है. जो दुर्ग के पचरीपारा में किराए के मकान में रहती थी. पीड़िता के मामा लियाकत अली ने बताया कि शबाना चाहती थी कि वह जिस मकान में रह रही है, उसे जमीन मालिक बेच दे, ताकि वह वहीं रह सके, लेकिन कोर्ट के आदेश पर घर खाली कराने पहुंची पुलिस और कोर्ट स्टाफ के सामने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली. इस घटना में वह 95 फीसदी झुलस गई. पीड़िता को रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
शबाना निशा का राजनीतिक सफर भी रहा
शबाना निशा का राजनीतिक जीवन भी रहा है. वह पिछले दुर्ग नगर निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 28 पचरीपारा से कांग्रेस के टिकट पर पार्षद पद का चुनाव लड़ चुकी है. आग लगते ही शबाना धधकती हुई घर से बाहर निकली, जिसे देखकर पुलिस और कोर्ट स्टाफ पीछे हट गया. आसपास मौजूद लोगों ने चादर की मदद से किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक वह करीब 95 प्रतिशत तक झुलस चुकी थी. इसके बाद उसे फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया.
40 से 45 सालों से किराए के मकान में रह रही थी
पीड़िता के मामा लियाकत अली ने बताया कि वह पिछले 40 से 45 सालों से मकान में किराए पर रह रही थी. 4-5 महीनों से घर खाली करने के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा था. कल टीम आई थी. इस दौरान उसने खुद को आग लगा ली. जिसे देख टीम मौके से भाग निकली.
एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि महिला के आत्मदाह के प्रयास की सूचना मिली थी. महिला को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है. फिलहाल स्थिति स्थिर बताई जा रही है. रायपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है. स्थिति में सुधार होने पर मृत्युकालिक कथन लिया जाएगा.
ये भी पढे़ं- अंबिकापुर में मौत का सफर करा रहे कंडम टैक्सी, RTO का फिटनेस सेंटर रुपये लेकर बांट रहा सर्टिफिकेट
