Vistaar NEWS

20 रुपये के समोसे के लिए झगड़ा, पैसे मांगने पर दुकानदार के ऊपर फेंका खौलता तेल, लोगों ने की युवक की पिटाई

Durg News

दुकानदार हुआ घायल

Durg News: दुर्ग ज़िलें के कैंप 2 क्षेत्र स्थित बैकुंठधाम मंदिर के पास 20 रुपये के समोसे को लेकर झगड़ा हो गया. जब दुकानदार ने समोसे मांगे तो एक युवक ने समोसा विक्रेता पर खौलता तेल फेंक दिया. घटना में दुकानदार प्रकाश प्रजापति और उसका भाई दीपक प्रजापति झुलस गए हैं.

20 रुपये के समोसे के लिए झगड़ा

दुर्ग कैंप 2 क्षेत्र स्थित बैकुंठधाम मंदिर के पास 20 रुपये के समोसे को लेकर झगड़ा हो गया. जहां प्रकाश और दीपक पिछले एक साल से समोसे की ठेली लगाकर अपने परिवार का गुजारा कर रहे हैं. इमरान नाम का युवक समोसा खाने पहुंचा. बताया जा रहा है कि वह उस समय नशे की हालत में था. प्रकाश ने उसे थोड़ा इंतजार करने को कहा, लेकिन इमरान नाराज हो गया और गाली-गलौज शुरू कर दी. डर के कारण प्रकाश ने दूसरे ग्राहक का समोसा उसे दे दिया,जब प्रकाश ने समोसे के 20 रुपये मांगे, तो इमरान और ज्यादा भड़क गया.

ये भी पढ़ें- सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन! हिड़मा-देवा के इलाके को 10000 सुरक्षा जवानों ने घेरा, 3 नक्सली हुए ढेर

सनकी युवक ने दुकानदार पर फेंका खौलता तेल

युवक ने खुद को दबंग बताते हुए गालियां दीं और प्रकाश के विरोध करने पर खौलता हुआ तेल उसके ऊपर फेंक दिया. हादसे में प्रकाश का चेहरा और हाथ गंभीर रूप से झुलस गया. बीच-बचाव करने आए उसका भाई दीपक भी घायल हुआ.

लोगों ने की युवक की पिटाई

स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आरोपी इमरान की जमकर पिटाई की और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घायल दोनों भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है.

Exit mobile version