Vistaar NEWS

रायपुर और दुर्ग में ACB का छापा, घूस लेते गिरफ्तार हुए पटवारी और बाबू

Bhojpuri Actor Dilip Sahu Arrest

प्रतीकात्मक तस्वीर

CG News: ACB यानी एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. 3 जुलाई को ACB की टीम ने रायपुर और दुर्ग में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पटवारी और बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. इसके साथ ही पटवारी के साथी को भी एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते धर दबोचा है. एंटी करप्शन ब्यूरो को जानकारी मिली थी कि पटवारी और बाबू ने रिश्वत की मांग की है. इसके आधार पर रेड की करवाई हुई और कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

घूस लेते गिरफ्तार हुए पटवारी और बाबू

राजधानी रायपुर में पटवारी को रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है. एंटी करप्शन ब्यूरो ने पटवारी को उसके साथी के साथ रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा है. अभनपुर के रहने वाले जयवर्धन बघेल ने ACB में शिकायत की थी कि पटवारी ने जमीन के नामांतरण के लिए 8000 रुपए रिश्वत की मांग की है. जयवर्धन रिश्वत नहीं देना चाहता था. साथ ही आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना भी चाहता था.

इस आधार पर ACB ने छापा मारकर पुष्पेन्द्र गजपाल ग्राम गोतियाडीह के पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है. पटवारी पुष्पेन्द्र गजपाल और उसके सहयोगी गौतम कुमार, कोटवार, नायकबांधा अभनपुर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति पर फोकस: CM साय ने रिव्यू मीटिंग में दिया 5000 मोबाइल टावर लगाने का लक्ष्य

दुर्ग में बाबू को दबोचा

इसके अलावा दुर्ग जिले में बोरी तहसील कार्यालय में बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है. झनेन्द्र कुमार, निवासी टेकापार ने एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर में शिकायत की थी कि उनके द्वारा ग्राम टेकापारा में जमीन खरीदी गई है, जिसके नामांतरण के लिए तहसील कार्यालय बोरी, जिला-दुर्ग के बाबू वीरेंद्र तुरकाने से संपर्क करने पर उनके द्वारा 4 जमीन के नामांतरण के लिए 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की गई है. मोलभाव करने पर आरोपी 17,500 रुपए लेने पर सहमत हुआ था. इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की रेड के दौरान बाबू वीरेन्द्र तुरकाने को 17,500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. आरोपी को गिरफ्तार कर उनके खिलाई कार्रवाई जारी है.

Exit mobile version