Vistaar NEWS

CG News: गणेश मंदिर में दर्शन करने के बाद महिला ने की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

The incident was captured on CCTV cameras

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

CG News: दुर्ग जिले से इस वक्त एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला भक्त द्वारा मंदिर के अंदर चोरी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना भिलाई के पास मछली मार्केट क्षेत्र में स्थित गणेश मंदिर की बताई जा रही है. हैरानी की बात यह है कि महिला ने चोरी करने से पहले पूरे श्रद्धा भाव से भगवान गणेश के दर्शन किए, माथा टेका और फिर उसी मंदिर से चोरी कर फरार हो गई.

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना साफ तौर पर रिकॉर्ड हो गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर के दरवाजे खुले हुए हैं. इस दौरान एक पुरुष व्यक्ति मंदिर के बाहर खड़ा नजर आता है, जबकि एक महिला मंदिर के भीतर प्रवेश करती है. वह पहले भगवान गणेश के सामने हाथ जोड़कर प्रणाम करती है और फिर धीरे-धीरे मंदिर में रखे बर्तन, पूजा सामग्री और अन्य सामान को एक-एक कर अपने झोले में डालने लगती है.

चोरी के बाद फिर टेका माथा

महिला काफी इत्मीनान से चोरी की वारदात को अंजाम देती है, किसी तरह की जल्दबाजी या घबराहट उसके चेहरे पर नहीं दिखती. सभी सामान समेटने के बाद वह दोबारा भगवान की देहली पर माथा टेकती है और वहां से निकल जाती है. पूरी घटना कुछ ही मिनटों में घटित हो जाती है और सीसीटीवी फुटेज में यह सब कुछ साफ नजर आता है.

चोरी की घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल

वीडियो सामने आने के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है. लोगों का कहना है कि यह न सिर्फ चोरी है बल्कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली घटना भी है. मंदिर समिति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की पहचान कर कार्रवाई की मांग की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढे़ं- नशे के लिए चाहिए थे 2500 रुपए, युवती ने साथियों के साथ मिलकर कर दी युवक की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

Exit mobile version