Vistaar NEWS

Amit Shah CG Visit: ‘हथियार डालिये और विकसित बस्तर के लिए जुट जाइए’….गृह मंत्री ने नक्सलियों से की अपील

Chhattisgarh

बस्तर ओलंपिक में अमित शाह

Amit Shah CG Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर ओलंपिक के सामपन समारोह में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ आए हैं. वे जगदलपुर में आयोजित संभाग स्तरीय बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह में शामिल हुए.

ने कहा कि 31 मार्च 2026 को देश नक्सल मुक्त होगा. बस्तर के लोगों को घर-घर बिजली मिलेगी। हर घर में पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा. विकसित बस्तर की संस्कृति दुनिया भर में सबसे खूबसूरत है. उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में हम बस्तर को देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग बनाने का निर्णय करते हैं. बस्तर को नंबर वन बनाएंगे. सरेंडर नक्सलियों के लिए भी हम योजनाएं लेकर आएंगे. नक्सलवादी इस क्षेत्र में नाग बनकर फन फैलाए बैठे थे. इसके पहले शाह ने हर घर रोशन प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया.

दिसंबर 2026 में जब मैं आऊंगा तब भारत से नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा

शाह ने कहा कि मैं आज बस्तर आया हूं, मुझसे ज्यादा आनंद और किसी को नहीं होगा. भाइयों और बहनों मैं 2024 में आया था. 25 में आया और 26 में भी आऊंगा. जब मैं आऊंगा तब पूरे देश से नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त होगा. हमारे देश की भूमि को नक्सलवाद मुक्त कराना है. 7 जिलों का संभाग 2030 दिसंबर तक मेरा बस्तर देश के विकसित जिले बनेंगे.

आज 11 बजे उन्होंने रायपुर में एंटी नक्सल अभियान की समीक्षा को लेकर बड़ी बैठक की. इस बैठक में सीएम साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद हैं. इसके बाद वे जगदलपुर के लिए रवाना हो गए. जहां वे बस्तर ओलंपिक के सामपन समारोह में शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘दिसंबर 2026 में जब मैं आऊंगा, पूरे भारत से नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा…’ जगदलपुर में गरजे अमित शाह, याद दिलाई ‘लाल आतंक’ के THE END की डेडलाइन

बस्तर ओलंपिक का समापन

जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक का आज समापन हुआ. एक महीने से ज्यादा समय तक चले बस्तर ओलंपिक में 3 लाख 91 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें 3500 खिलाड़ियों का सलेक्शन फाइनल के लिए हुआ था. 11 दिसंबर को सीएम साय ने बस्तर ओलंपिक का आगाज किया था. वहीं आज केंद्रीय गृहमत्री की मौजूदगी में बस्तर ओलंपिक का समापन हुआ.

बता दें कि नक्सल प्रभावित बस्तर में युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बस्तर ओलंपिक की शुरूआत हुई थी. जिसमें 1 लाख 65 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. गृहमंत्री अमित शाह पिछले साल भी बस्तर ओलंपिक में शामिल हुए थे और इस साल भी समापन समारोह में हिस्सा ले रहे हैं.

श्वेक्षा पाठक

Amit Shah CG Visit Live: देश की भूमि को नक्सलवाद मुक्त कराना है- शाह

शाह ने कहा कि मैं आज बस्तर आया हूं, मुझसे ज्यादा आनंद और किसी को नहीं होगा. भाइयों और बहनों मैं 2024 में आया था. 25 में आया और 26 में भी आऊंगा. जब मैं आऊंगा तब पूरे देश से नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त होगा. हमारे देश की भूमि को नक्सलवाद मुक्त कराना है. 7 जिलों का संभाग 2030 दिसंबर तक मेरा बस्तर देश के विकसित जिले बनेंगे.

श्वेक्षा पाठक

Amit Shah CG Visit Live: गृह मंत्री अमित शाह का नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि अभी भी जो हथियार लेकर घूम रहे हैं, उनसे अपील है कि हथियार डालिये और विकसित बस्तर के लिए जुट जाइए. शांति ही विकास का रास्ता प्रशस्त कर सकती है, हिंसा से किसी का भला नहीं होता. विनाश के बदले विकास का रास्ता चुने.

श्वेक्षा पाठक

Amit Shah CG Visit Live: गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जगदलपुर, कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा ये 7 जिले, 2030 तक देश के सबसे ज्यादा विकसित आदिवासी जिले रहेंगे. आज हम देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग बनाने का ऐलान करते है.

श्वेक्षा पाठक

Amit Shah CG Visit Live: अमित शाह ने संबोधित करते हुए कहा कि- मैं 24 में भी आया था, 25 में आया था, 26 में आऊंगा, लेकिन दिसंबर 2026 में जब मैं आऊंगा समूचे भारत से नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा.

श्वेक्षा पाठक

Amit Shah CG Visit Live: गृहमंत्री अमित शाह ने 'हर घर रोशन परियोजना' का शुभारंभ किया.

श्वेक्षा पाठक

Amit Shah CG Visit Live: दीपक बैज ने अमित शाह के दौरे पर कसा तंज

वहीं अमित शाह के दौरे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि ओलिंपिक खेल, बैठक एक बहाना है. शाह को छत्तीसगढ़ के कोल माइंस और बस्तर का आयरन ओर चाहिए. छत्तीसगढ़ आकर अपने उद्योगपतियों के लिए रेड कारपेट बिछाना चाहते है.

श्वेक्षा पाठक

Amit Shah CG Visit Live: बस्तर ओलंपिक में सीएम साय खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है, मुख्य अतिथि के रूप में देश के सबसे गृह मंत्री अमित शाह पधारे हैं.

इसके आलावा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंच से कहा कि ‘हम सबका सौभाग्य है कि बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में शामिल होने गृहमंत्री अमित शाह आए हुए हैं उनका बहुत-बहुत स्वागत. बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ पिछले साल से हुआ है. पिछले साल भी कार्यक्रम में गृहमंत्री आए थे और आज बहुत मनमोहक दृश्य दिख रहा है. बस्तर छत्तीसगढ़ का स्वर्ग है किसी ने नहीं सोचा था कि नक्सलवाद का समापन होगा हमारे केंद्रीय गृहमंत्री ने सिर्फ नक्सलवाद के समापन की बात नहीं की बल्कि डेट भी दिया.

श्वेक्षा पाठक

Amit Shah CG Visit Live: बस्तर ओलंपिक में खिलाड़ियों का मार्चपास शुरू हुआ. नुआ बाट समर्पित नक्सली और नक्सल पीड़ित खिलाड़ी सुनवाई कर रहे है. उसके बाद सभी 7 जिलों के खिलाड़ी, आदिवासी संस्कृति के मड़ई नाचा, गौर नृत्य के सदस्य के साथ घुड़सवार मार्चपास में शामिल

Kamal Tiwari

गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंच गए हैं. कुछ देर में विजेता खिलाड़ियों को करेंगे पुरस्कृत

श्वेक्षा पाठक

Amit Shah CG Visit Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर के लिए रवाना हो गए हैं. जहां बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में भाग लेंगे. समारोह के बाद वे जगदलपुर से दिल्ली लौटेंगे. खूंखार नक्सली हिडमा के एनकाउंटर के बाद गृह मंत्री का ये पहला छत्तीसगढ़ दौरा है. लंबे समय से हिडमा सुरक्षाबलों की वांटेड लिस्ट में शामिल था.

Exit mobile version