Amit Shah CG Visit: ‘हथियार डालिये और विकसित बस्तर के लिए जुट जाइए’….गृह मंत्री ने नक्सलियों से की अपील
बस्तर ओलंपिक में अमित शाह
Amit Shah CG Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर ओलंपिक के सामपन समारोह में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ आए हैं. वे जगदलपुर में आयोजित संभाग स्तरीय बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह में शामिल हुए.
ने कहा कि 31 मार्च 2026 को देश नक्सल मुक्त होगा. बस्तर के लोगों को घर-घर बिजली मिलेगी। हर घर में पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा. विकसित बस्तर की संस्कृति दुनिया भर में सबसे खूबसूरत है. उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में हम बस्तर को देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग बनाने का निर्णय करते हैं. बस्तर को नंबर वन बनाएंगे. सरेंडर नक्सलियों के लिए भी हम योजनाएं लेकर आएंगे. नक्सलवादी इस क्षेत्र में नाग बनकर फन फैलाए बैठे थे. इसके पहले शाह ने हर घर रोशन प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया.
दिसंबर 2026 में जब मैं आऊंगा तब भारत से नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा
शाह ने कहा कि मैं आज बस्तर आया हूं, मुझसे ज्यादा आनंद और किसी को नहीं होगा. भाइयों और बहनों मैं 2024 में आया था. 25 में आया और 26 में भी आऊंगा. जब मैं आऊंगा तब पूरे देश से नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त होगा. हमारे देश की भूमि को नक्सलवाद मुक्त कराना है. 7 जिलों का संभाग 2030 दिसंबर तक मेरा बस्तर देश के विकसित जिले बनेंगे.
आज 11 बजे उन्होंने रायपुर में एंटी नक्सल अभियान की समीक्षा को लेकर बड़ी बैठक की. इस बैठक में सीएम साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद हैं. इसके बाद वे जगदलपुर के लिए रवाना हो गए. जहां वे बस्तर ओलंपिक के सामपन समारोह में शिरकत करेंगे.
बस्तर ओलंपिक का समापन
जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक का आज समापन हुआ. एक महीने से ज्यादा समय तक चले बस्तर ओलंपिक में 3 लाख 91 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें 3500 खिलाड़ियों का सलेक्शन फाइनल के लिए हुआ था. 11 दिसंबर को सीएम साय ने बस्तर ओलंपिक का आगाज किया था. वहीं आज केंद्रीय गृहमत्री की मौजूदगी में बस्तर ओलंपिक का समापन हुआ.
बता दें कि नक्सल प्रभावित बस्तर में युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बस्तर ओलंपिक की शुरूआत हुई थी. जिसमें 1 लाख 65 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. गृहमंत्री अमित शाह पिछले साल भी बस्तर ओलंपिक में शामिल हुए थे और इस साल भी समापन समारोह में हिस्सा ले रहे हैं.