Arpa Vistaar Samman Live: अरपा नदी के किनारे बसे बिलासपुर शहर में Vistaar News का महामंच सजा. छत्तीसगढ़ की ‘न्यायधानी’ बिलासपुर में दिग्गजों का जमावड़ा लगा. विस्तार न्यूज के खास प्रोग्राम बिलासपुर की उड़ान ‘अरपा विस्तार सम्मान’ में प्रदेश के डिप्टी CM अरुण साव, विधायक धरमलाल कौशिक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल समेत कई दिग्गज नेता इस मंच पर विकास, रफ्तार और उड़ान की बात की.
Arpa Vistaar Samman Live: “मैं मंत्री रहूं या ना रहूं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता” – अमर अग्रवाल
बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने बिलासपुर की जरूरतों पर बात की. इसके अलावा उन्होंने अपने मंत्री बनने को लेकर कहा कि
“मैं मंत्री रहूं या ना रहूं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता”. वहीं उन्होंने राम के नाम को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने का कि”कांग्रेस के लोग राम जी के नाम इतना डरते क्यों हैं?”
Arpa Vistaar Samman Live: विस्तार न्यूज के एग्जीक्यूटिव एडिटर ज्ञानेंद्र तिवारी ने डिप्टी CM अरुण साव के साथ प्रदेश और बिलासपुर के विकास, राजनीति, सरकार और विपक्ष के मुद्दों को लेकर सवाल किया. सबसे पहले उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस धरातल से दूर एक परिवार की पार्टी बन गयी है. कांग्रेस की राजनीति भ्रम, भय और भ्रष्टाचार पर चलती है. इसके अलावा पूर्व CM भूपेश बघेल के ‘विवादित बयान’ पर अरुण साव ने भाषा की मर्यादा रखने को लेकर नसीहत दी.
Arpa Vistaar Samman Live: अगले 3 साल में बिलासपुर को साफ, सुंदर और विकसित बनाएंगे – अरुण साव
बिलासपुर शहर के विकास और अगले 3 साल के रोड मैप को लेकर डिप्टी सीएम अरुण ने बताया कि बिलासपुर की सीमाएं विस्तारित हुई है, और अनेक ग्राम पंचायत और छोटी निकायों को बिलासपुर में मिलाया गया है. वह क्षेत्र अपेक्षाकृत पिछड़ा हुआ था. हमने उसकी वृहद कार्य योजना बनाई है. उन क्षेत्रों को विकसित करें वहां बिजली पानी सड़क लाइट की व्यवस्था करें इस पर तेज गति से काम कर रहे हैं. हमारा बिलासपुर शहर राजधानी के बाद दूसरा बड़ा शहर राजधानी का यह हमारा शहर स्वच्छ बने सुंदर बने सुविधा पूर्ण बने इसके लिए वृहद कार्य योजना बनाई है. सिटी डेवलपमेंट प्लान बना है. उस प्लान के तहत शहर के विकास के लिए लगातार राशि स्वीकृत की जा रही है, काम किया जा रहा है और निश्चित रूप से आने वाले 3 सालों में अपने बिलासपुर को स्वच्छ सुंदर और स्मार्ट बनाएंगे.
Arpa Vistaar Samman Live: डिप्टी CM अरुण साव ने पूर्व डिप्टी CM TS सिंहदेव के भाजपा में शामिल होने को लेकर कहा कि- BJP में सबका स्वागत है.
Arpa Vistaar Samman Live: विस्तार न्यूज के मंच पर पहुंचे डिप्टी CM अरुण साव
विस्तार न्यूज के एग्जीक्यूटिव एडिटर ज्ञानेंद्र तिवारी डिप्टी CM अरुण साव के साथ बिलासपुर के विकास और विस्तार पर चर्चा कर रहे हैं.
Arpa Vistaar Samman Live: मंत्री नहीं बन पाने को लेकर धरमलाल कौशिक ने बताई वजह
विस्तार न्यूज के मंच पर बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने शिरकत की. जहां उनसे सरकार, विपक्ष और मौजूदा राजनीति से जूड़े सवाल पूछे गए. इसके साथ ही सरकार में मंत्री नहीं बन पाने को लेकर भी विधायक ने जवाब दिया और खुद इसके पीछे की वजह बताई.
Arpa Vistaar Samman Live: ‘अमर अग्रवाल को मंत्री बनना चाहिए’ – अटल श्रीवास्तव
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने विस्तार न्यूज के मंच पर कहा कि बिलासपुर विधायक ‘अमर अग्रवाल को मंत्री बनना चाहिए था. इसके अलावा उन्होंने छत्तीसगढ़ की राजनीति में पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे की एंट्री को लेकर भी बात की. इसके साथ ही नक्सलवाद के मुद्दे पर कहा कि “नक्सली खत्म हो सकते हैं लेकिन नक्सलवाद खत्म नहीं हो सकता”.
Arpa Vistaar Samman Live: विस्तार न्यूज के मंच पर गूगल बॉय अरमान उभरानी पहुंचे. जहां उन्होंने ने पूरी पीरियोडिक टेबल सुना दी. इसके अलावा ‘9999×9’ का भी अरमान ने कुछ सेकेंड्स में जवाब दिया है.
Arpa Vistaar Samman Live: JNU को बंद कर अस्पताल खोल देना चाहिए – धर्मजीत
धर्मजीत सिंह ने आगे कहा कि – हिडमा के समर्थन में नारे लगते हैं तो हमें बहुत दुख होता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि JNU को बंद करके वहां अस्पताल खोल देना चाहिए.
Arpa Vistaar Samman Live: लीडर अच्छा हो तो, संकल्प पूरा होता है….नक्सलवाद पर धर्मजीत सिंह
धर्मजीत सिंह ने कहा कि – हमारे देश के गृह मंत्री अमित शाह ने संकल्प लिया कि न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश से आता नक्सलवाद को खत्म किया जाएगा, और हमारा पूरा विकास इसके वजह से रोक रहा था. हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनके संकल्प को स्वीकारा और हमारे बहादुर जवानों ने पूरी ताकत से हमला किया.
Arpa Vistaar Samman Live: छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर विधायक धर्मजीत सिंह ने की चर्चा
तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने विकास की बात करते हुए कहा कि बस्तर का स्वरुप बदल रहा है. नक्सलवाद अंत हो रहा है. उन्होंने कहा कि विकास के लिए सबसे जरूरी शांति होती है, और बस्तर नक्सलमुक्त होगा तो शांति होगी और छत्तीसगढ़ में विकास भी होगा.
Arpa Vistaar Samman Live: विस्तार न्यूज के मंच पर तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह और पूर्व विधायक रजनीश सिंह मौजूद हैं.
Arpa Vistaar Samman Live: डिप्टी CM अरुण साव होंगे शामिल
बिलासपुर की उड़ान ‘अरपा विस्तार सम्मान’ कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी CM अरुण साव होंगे शामिल
Arpa Vistaar Samman Live: बिलासपुर के कोर्टयार्ड बाय मेरियट में बिलासपुर की उड़ान ‘अरपा विस्तार सम्मान’ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
