Vistaar NEWS

बस्तर में बाढ़-बारिश का कहर: उफनती नदी में फंसा युवक, नेशनल हाइवे बंद, तीन जिलों से टुटा सम्पर्क

CG News

बस्तर में बारिश का कहर

CG News: बस्तर में बीती रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके कारण नदी-नाले उफान पर है. बाढ़ का पानी नेशनल हाइवे में चढ़ गया है. जिसके कारण नेशनल हाइवे 30 पूरी तरह से बीती रात से बंद है. यह हाइवे बस्तर को सुकमा से जोड़ता है. वहीं इससे सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले का संपर्क टुट गया है.

बस्तर में बाढ़-बारिश का कहर, नेशनल हाइवे बंद

छत्तीसगढ़ को दक्षिण भारत से जोड़ने वाला नेशनल हाइवे-30 डूब चुका है. दरभा, झीरम और टाहकवाड़ा के पास एनएच पर 4 फीट तक पानी बह रहा है. तेज धार के कारण छोटे वाहन तो क्या भारी वाहन भी गुजर नहीं पा रहे हैं. कई जगहों पर घंटों से गाड़ियां फंसी हुई हैं. प्रशासन ने अलर्ट जारी कर राहत और बचाव दल को तैनात कर दिया है. अफसरों का कहना है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरुरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा.

भाजपा कार्यालय और राम मंदिर में घुसा

इधर जिला मुख्यालय से सटा तुंगल जलाशय पिछले 12 घंटे की तेज बारिश के बाद ओवरफ्लो हो गया। जलाशय का पानी शहर में घुस आया अचानक पानी भरने से रूमि नगर स्थित बीजेपी कार्यालय, राम मंदिर और आसपास की दर्जनों दुकानों व घरों में पानी घुस गया.

पानी के तेज बहाव में फंसा युवक, तोंगपाल के मारेंगा में भी घुसा पानी

भारी बारिश का असर तोंगपाल इलाके के दर्जनों गांवों में भी दिखाई दे रहा है. मारेंगा गांव में दर्जनों घरों में पानी घुस गया है. ग्रामीणों का कहना है कि इस बार पानी का बहाव इतना तेज है कि लोग घरों से निकल भी नहीं पा रहे. खेत-खलिहान डूब गए हैं और पशुधन को बचाने की मशक्कत की जा रही है. वहीं दंतेवाड़ा में भारी बारिश के बाद पानी के तेज बहाव में युवक फंस गया. जिसका वीडियो सामने आया है.

https://twitter.com/VistaarNews/status/1960245936929620469

Exit mobile version