CG News: साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन ठगी का नया तरीका अपना लिया है. अब वे लोगों को नकली ई-चालान और शादी के डिजिटल कार्ड भेजकर जाल में फंसा रहे हैं. ऐसे ही छत्तीसगढ़ में वाहनों के ई-चालान के नाम पर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. चालकों को ई-चालान भरने का फर्जी मैसेज भेजकर ठगों द्वारा धोखाधड़ी की जा रही है.
पुलिस ने दी चेतावनी
इसको लेकर रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी जारी की है. पुलिस ने कहा है कि ऑनलाइन ई-चालान भुगतान के लिए केवल अधिकृत वेबसाइट की लिंक से ही चेक किया जाए.
दरअसल, ठग ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग के नाम से फर्जी मैसेज भेज रहे हैं. इन मैसेज में जुर्माना भरने के लिए नकली लिंक दी जा रही है. साथ ही एक एपीके फाइल डाउनलोड करने को कहा जा रहा है जिसके जरिए हैकर फोन हैक कर रहे हैं और ठगी को अंजाम दे रहे हैं.
ये भी पढे़ं- CG School Timing: छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों में शनिवार के लिए बदला समय, अब ये रहेगा टाइम
ऐसे की जा रही ठगी
ठग एपीके फाइल भेजकर मोबाइल डेटा और ओटीपी हासिल कर लेते हैं, जिसके बाद खातों से पैसा निकाल लिया जाता है. कई नकली वेबसाइटें भी तैयार की गई हैं, जिनके जरिए लोगों से वसूली की जा रही है. असली चालान की जानकारी सिर्फ अधिकृत पोर्टल echallan.parivahan.gov.in पर ही उपलब्ध है.
परिवहन विभाग और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध लिंक या ऐप पर क्लिक न करें और धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 या वेबसाइट cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं.
