Vistaar NEWS

किसानों के लिए बड़ा फैसला; दलहन-तिलहन की फसल पर भी मिलेगी आदान सहायता राशि, कैबिनेट बैठक में इन अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी

cm_sai_cabinet_meet_new

CM विष्णु देव साय की कैबिनेट बैठक

CG News: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब प्रदेश के किसानों को धान फसल के स्थान पर दलहन, तिलहन, मक्का आदि फसल के लिए भी कृषक उन्नति योजना के तहत आदान सहायता राशि दी जाएगी. यह फैसला 30 जून को महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट बैठक में लिया गया. CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आयोजित इस कैबिनेट बैठक में इसके अलावा और भी कई अहम फैसले लिए गए हैं. साथ ही कई प्रस्तावों को मंजूरी भी मिली है. जानें डिटेल-

CM साय कैबिनेट के अहम फैसले

30 जून को दोपहर 12 बजे CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. मीटिंग खत्म होने के बाद इस दौरान लिए गए बड़े फैसले और अहम प्रस्तावों की जानकारी डिप्टी CM अरुण साव ने दी. जानें इस बैठक में क्या-क्या अहम फैसले लिए गए-

खरीफ 2024 में पंजीकृत कृषक जिन्होंने धान की फसल लगाई थी और समर्थन मूल्य पर धान बेचा था, उनके द्वारा खरीफ 2025 में धान फसल के स्थान पर दलहन, तिलहन, मक्का आदि फसल की खेती की जाती है, तो उन्हें भी अब कृषक उन्नति योजना के तहत आदान सहायता राशि प्रदान की जाएगी.

राज्य की भौगोलिक स्थिति का लाभ लेते हुए लॉजिस्टिक सेक्टर तथा ई-कॉमर्स की राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों को लॉजिस्टिक हब की स्थापना के लिए निवेश के लिए आकर्षित किया जाएगा. राज्य की भंडारण क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे प्रदेश के उद्योगोें, व्यापारियों और किसानों को सस्ती भंडारण सुविधा मिलेगी. प्रदेश में लॉजिस्टिक में लगने वाले लागत कम होने से व्यापार, निवेश एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- अमिताभ जैन ही होंगे Chhattisgarh के मुख्य सचिव, भारत सरकार ने दिया एक्स्टेंशन

इस नीति के माध्यम से ड्राई पोर्ट/इन्लैंण्ड कंटेनर डिपो की स्थापना को प्रोत्साहित करने से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों तथा स्थानीय उत्पादकों को निर्यात बाजारों तक पहुंचने का अवसर मिलेगा. राज्य के प्रचुर वन संसाधन, वनोपज एवं वनौषधि उत्पाद के निर्यात हेतु इको सिस्टम तैयार होगा. यह पॉलिसी राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगी साथ ही राज्य को लॉजिस्टिक्स एवं निर्यात क्षेत्र में एक अग्रणी भूमिका में स्थापित करेगी.

ये भी पढ़ें- CGBSE Exam: 8 जुलाई से शुरू होगी छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा, जानें पूरा शेड्यूल

Exit mobile version