अमिताभ जैन ही होंगे Chhattisgarh के मुख्य सचिव, भारत सरकार ने दिया एक्स्टेंशन

IAS अमिताभ जैन
CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को लेकर बड़ी खबर है. अब IAS अमिताभ जैन ही प्रेदश के मुख्य सचिव बने रहेंगे. केंद्र सरकार ने उनकी सेवा विस्तार करते हुए कार्यकाल को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है. यानी उनकी सर्विस को 3 महीने के लिए एक्सटेंड कर दिया है. IAS अमिताभ जैन 30 जून को रिटायर होने वाले थे. उनके रिटायरमेंट के दिन ही उन्हें सेवा विस्तार दिया गया है.
रिटायरमेंट के दिन मिला सेवा विस्तार
IAS अमिताभ जैन को रिटायरमेंट के दिन ही सेवा विस्तार मिला है. वह 30 जून को रिटायर होने वाले थे. इसी दिन केंद्र सरकार ने उनकी सेवा को 3 महीने के लिए विस्तार देने के प्रस्ताव पर सहमति जता दी है.
कौन हैं IAS अमिताभ जैन?
मुख्य सचिव अमिताभ जैन 1989 बैच के IAS हैं. उनका जन्म दुर्ग जिले में हुआ है. उनकी पहली पोस्टिंग साल 1990 में अविभाजित मध्य प्रदेश के जबलपुर में सहायक कलेक्टर के रूप में हुई थी. इसके बाद उन्होंने रायगढ़, छतरपुर और होशंगाबाद में कलेक्टर रहे.
- वह 1 जून 1990 से 1 अगस्त 1991 तक जबलपुर में सहायक कलेक्टर रहे.
- 1 अगस्त 1991 से 1 जुलाई 1993 तक नीमच में SDM पद पर रहे.
- छत्तीसगढ़ के सरगुजा में प्रोजेक्ट अधिकारी बनकर पदस्थ हुए.
- 1 मार्च 1994 से 1 जून 1996 तक ग्वालियर में एडिशनल कलेक्टर रहे.
- 1 जून 1996 को ही ग्वालियर में CEO बन गए.
- 1 फरवरी 1997 में रायगढ़ कलेक्टर बने.
- इसके बाद छतरपुर और होशंगाबाद के कलेक्टर बने.
- वह राजगढ़ और नीमच जिले में भी रहे.
- वह दो बार रायपुर के कलेक्टर रहे.
- इसके अलावा वह कई विभागों के सचिव, प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव भी रह चुके हैं.
अब तक ये बने मुख्य सचिव
01- अरुण कुमार – 30 अक्टूबर 2000 से 31 जनवरी 2003
02- एसके मिश्रा – 31 जनवरी 2003 से 30 जून 2004
03- एसके विजयवर्गीय – 1 जुलाई 2004 से 7 नवंबर 2005
04- आरपी बागी – 7 नवंबर 2005 से 31 जनवरी 2007
05- शिवराज सिंह – 31 जनवरी 2007 से 31 जुलाई 2008
06- पी. जॉय उम्मेन – 31 जुलाई 2008 से 7 फरवरी 2012
07-सुनील कुमार – 7 फरवरी 2012 से 28 फरवरी 2014
08- विवेक ढांड – 28 फरवरी 2014 से 11 जनवरी 2018
09-अजय सिंह – 11 जनवरी 2018 से 2 फरवरी 2019
10-सुनील कुजूर – 2 जनवरी 2019 से 31 अक्टूबर 2019
11-आरपी मंडल – 31 अक्टूबर 2019 से 30 नवंबर 2020
12- अमिताभ जैन – 1 दिसंबर 2020 से अब तक मुख्य सचिव के पद पर सबसे लंबे समय तक बने. उन्होंने लगभग 5 साल तक मुख्य सचिव की जिम्मेदारी निभाई है.