Vistaar NEWS

Chhattisgarh: ST, SC और OBC वर्ग के छात्रों के लिए जरूरी खबर, छात्रवृत्ति योजना के लिए आधार और e-KYC जरूरी, जानें प्रोसेस

schilarship

फाइल इमेज

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से ST, SC और OBC वर्ग के स्कूली छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना चलाई जा रही है. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए इस योजना के लिए पंजीयन शुरू हो चुके हैं. अगर आप भी अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन इस योजना का लाभ पाने के लिए कराना चाहते हैं तो आपके लिए एक अपडेट है. दुर्ग जिले में DEO ने इस योजना का लाभ पाने के लिए आधार और e-KYC अनिवार्य कर दिया है. पढ़ें पूरा अपडेट-

दुर्ग DEO ने जारी किए निर्देश

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सत्र 2025-26 के लिए राज्य सरकार की छात्रवृत्ति योजना के तहत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को DBT (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) के जरिए छात्रवृत्ति दी जाएगी. शैक्षणिक सत्र 2025-26 में इस योजना का लाभ पाना के लिए अब आधार कार्ड अनिवार्य है. इसके अलावा बैंक खातों को आधार से जोड़ना और ई-केवाईसी (e-KYC) कराना भी जरूरी है. इस संबंध में दुर्ग जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने निर्देश जारी कर दिए हैं.

आधार और e-KYC जरूरी

छात्रवृत्ति योजना 2025-26 का लाभ पाने के लिए दुर्ग DEO ने छात्रों के बैंक खातों को आधार से जोड़ना और ई-केवाईसी (e-KYC) अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों, प्राचार्यों और प्रधान पाठकों को निर्देश दिया है कि वे प्रत्येक पात्र छात्र और उनके अभिभावकों को इसकी पूरी जानकारी दें, ताकि सभी योग्य छात्र समय पर छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकें.

जानें e-KYC की प्रोसेस

e-KYC की प्रोसेस भी खंड शिक्षाधिकारियों, प्राचार्यों और प्रधान पाठकों द्वारा पूरी कराई जाएगी. इसके लिए छात्रों के अभिभावकों को स्कूल जाकर संपर्क करना होगा.

ये भी पढ़ें- Rakhi 2025: भाई के हाथ में इस समय बिल्कुल न बांधें राखी, जानें इसके लिए सही दिशा और शुभ गांठ की संख्या

बता दें कि अनूसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए यह स्कॉलरशिप दी जाती है.

Exit mobile version