Vistaar NEWS

Bilaspur: पूर्व विस अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ल की मौत के मामले में फर्जी डॉक्टर पर FIR दर्ज, एसपी ने कही एक्शन की बात

CG News

फर्जी डॉक्टर और पूर्व स्पीकर

Bilaspur: बिलासपुर में पूर्व स्पीकर राजेंद्र प्रसाद शुक्ला की अपोलो में हार्ट सर्जरी और उससे हुई मौत के मामले में अपोलो प्रबंधन और कथित फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव पर FIR दर्ज किया गया है.

बिलासपुर में फर्जी डॉक्टर पर FIR दर्ज

पूर्व स्पीकर राजेंद्र प्रसाद शुक्ला की अपोलो में हार्ट सर्जरी और उससे हुई मौत के मामले में दमोह के फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव पर FIR दर्ज की गई है. पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह ने इस पूरे मामले में एक्शन लेने की बात कही है. उन्होंने बताया कि दोनों पर स्वास्थ्य विभाग की जांच रिपोर्ट और सरकंडा थाना प्रभारी के इन्वेस्टिगेशन के बाद जुर्म दर्ज किया है.

पूर्व विस अध्यक्ष की मौत से जुड़ा है मामला

बता दें कि यह मामला 2006 में हुई छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पं. राजेन्द्र शुक्ल की मौत से जुड़ा हुआ है. उनके बेटे का कहना है कि, फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य उर्फ जान केम के इलाज से उनकी जान गई.

Exit mobile version