Vistaar NEWS

तलाक, तलाक, तलाक…दहेज में बाइक नहीं मिली तो पत्नी के साथ की मारपीट, घर से निकाला बाहर

Bilaspur

पीड़िता

Bilaspur: बिलासपुर से तीन तलाक का मामला सामने आया है, जहां दहेज में बाइक नहीं मिलने पर पति ने पत्नी को पहले पीटा. फिर तीन तलाक बोलकर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़ित विवाहिता व उसके घर वालों के तमाम प्रयासों के बाद भी पति व ससुराल वाले मानने को तैयार नहीं हुए. ऐसे में पीड़ित पत्नी ने महिला थाने में सभी के खिलाफ शिकायत की है, जिस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है.

बाइक नहीं मिली तो पत्नी के साथ की मारपीट

तारबाहर निवासी पीड़िता की शादी दिसंबर 2022 में मुस्लिम रीति-रिवाज के तहत दुर्ग के सुपेला निवासी नासीर अली से हुई थी. पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक बेटी को दहेज में उपहार दिया था। लेकिन, शादी के 10 दिन बाद से पति नासीर और उसकी मां फरीदा बेगम व ससुराल वालों ने ताना मारना शुरू कर दिया. पति ने दहेज में बाइक की मांग की और इसके लिए उस पर मानसिक और शारीरिक रूप से दबाव बनाता रहा. महिला ने मायके की आर्थिक स्थिति बताते हुए बाइक देने से इंकार किया, लेकिन, पति और सास आए दिन उसे प्रताड़ित करते रहे. मायके वालों ने ससुराल वालों से मिलजुलकर रहने की समझाइश दी, जिसके बाद पीड़िता ने तानों को नजरअंदाज कर ससुराल में रहना जारी रखा.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में बढ़े कोरोना के मामले, एक दिन में मिले 12 नए मरीज, जानें एक्टिव केस की संख्या

तीन तलाक बोलकर घर से निकाला बाहर

करीब 10 महीने बाद वह मायके लौट आई. बाद में दोनों परिवारों की बैठक में नासीर ने पत्नी को अच्छे से रखने का भरोसा दिलाया, जिस पर महिला फिर ससुराल लौट गई. लेकिन, वह फिर से मारपीट करने लगा. 7 महीने बाद नासीर और उसकी सास ने पीड़िता से मारपीट की और पति ने तीन बार तलाक बोलकर उसे घर से बाहर निकाल दिया.

ससुराल वाले मनाने को तैयार नहीं

पीड़िता अब अपने मायके में रह रही है. सुलह की सारे प्रयास नाकाम होने के बाद महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. परिजन का कहना है कि ससुराल वालों की जिद के चलते मजबूर होकर उन्हें थाने जाकर शिकायत करनी पड़ी.

Exit mobile version