Vistaar NEWS

Bilaspur: 11 दिन से लापता किशोर का अब तक नहीं लगा सुराग, तलाश में भटक रहा नायक परिवार, एसपी से लगाई गुहार

Chhattisgarh

11 दिन से लापता किशोर का अब तक नहीं लगा सुराग

Bilaspur: बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र के नायक परिवार पर पिछले 11 दिनों से दर्द का पहाड़ टूट पड़ा है. 17 वर्षीय विजय कुमार नायक रहस्यमय तरीके से लापता है और उसकी तलाश में परिजन दर–दर भटक रहे हैं. वहीं थक-हारकर परिजन एसपी ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह से मिलकर बेटे को खोजने की गुहार लगाई.

11 दिन से लापता हुआ किशोर नायक

परिजनों के अनुसार, 15 नवंबर की सुबह करीब 9:30 बजे विजय घर से निकला था. शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजन खुद उसकी तलाश में जुट गए. खोजबीन में नाकामी के बाद 16 नवंबर को तोरवा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई, लेकिन परिवार का आरोप है कि पुलिस की कार्रवाई बेहद धीमी है और अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है.

बेबस परिजन खुद पोस्टर-पंपलेट चिपकाकर और सोशल मीडिया पर अपील कर विजय को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन 11 दिन बीत जाने के बाद अब परिवार किसी अनहोनी की आशंका से घिर गया है.

Exit mobile version