Vistaar NEWS

Bilaspur: श्मशान घाट में नींबू, मिर्च लेकर तांत्रिक क्रिया करते दिखे लोग, पुलिस ने 12 लोगों को पकड़ा

Bilaspur

तांत्रिक क्रिया करते पकड़ाए लोग

Bilaspur: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आई. जहां पर शहर से लगे हुए कोनी थाना क्षेत्र की एक घटना ने मंगलवार की शाम क्षेत्र में सनसनी फैला दी. जब निरतु गांव के श्मशान घाट में कथित रूप से तांत्रिक गतिविधियों में लिप्त 12 लोगों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया.

श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया कर रहे थे लोग

घटना उस समय सामने आई जब ग्रामीणों ने श्मशान घाट के पास पीपल के पेड़ के नीचे कुछ अनजान लोगों को अजीबोगरीब क्रियाएं करते देखा. ग्रामीणों ने बताया कि वहां नींबू, मिर्च, सिंदूर, काले कपड़े और सब्बल जैसी तंत्र-सामग्री मौजूद थी. जानकारी के अनुसार, ये सभी लोग ऑटो में सवार होकर आए थे और स्थानीय निवासी नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर से बारिश का सिस्टम एक्टिव, यूपी-बिहार में लू चलने का अलर्ट, जानिए एमपी-छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल

प्रदेश के बाहर से आए लोग

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि वे छत्तीसगढ़ के बाहर के रहने वाले हैं. छतौना चकरभाठा निवासी ठाकुर परिवार की बेटी के वैदिक क्रिया और पूजा पाठ के माध्यम से  परिवार सहित आए थे. इसके लिए इनके कुल के पुजारी उत्तरप्रदेश से आए हुए. जो इस वैदिक क्रिया अनुष्ठान कर रहे थे.
पुलिस ने बरामद की तंत्र-सामग्री, जांच जारीकोनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी संदिग्धों को हिरासत में लिया और घटनास्थल से तंत्र-सामग्री जब्त की. पुलिस फिलहाल सभी से पूछताछ कर रही है. कोनी पुलिस थाना प्रभारी का कहना कि यह क्रिया वैदिक क्रिया से संबंधित थी.

Exit mobile version