Vistaar NEWS

Bilaspur: पुलिस कर्मियों ने दो बच्चियों को बनाया बंधक, पढ़ाई के नाम पर करवाया काम, की गई मारपीट

CG News

बच्चियों का हुआ रेस्क्यू

CG News: न्यायधानी बिलासपुर से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. एक पुलिसकर्मी के घर में काम करने वाली दो नाबालिग बच्चियों ने मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने दोनों बच्चियों को रेस्क्यू कर चाइल्डलाइन को सौंप दिया है. मामले में मानव तस्करी की संभावनाओं को ध्यान में रखकर जांच शुरू कर दी है.

पुलिसकर्मी ने दो बच्चियों को बनाया बंधक

घटना तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान इलाके की है, सोमवार को स्थानीय नागरिकों ने दो बच्चियों को एक मोबाइल दुकान के पास बिलखते हुए देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. टीम मौके पर पहुंची और दोनों बच्चियों को थाने लाकर पूछताछ की. बच्चियों ने बताया कि जशपुर की निवासी हैं उन्हें घरेलू काम कराने के बहाने बिलासपुर लाया गया था.

पढ़ाई के नाम पर करवाया काम, की गई मारपीट

बच्चियों ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी अरुण लकड़ा के घर में काम कर रही थी. उन्हें लगातार शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ती थी. उनके मुंहबोले रिश्तेदार उन्हें यहां छोड़ गए थे. जो पैसा मिलना था वह भी वही ले जाते थे. प्रताड़ना से तंग आकर मौका पाकर घर से भाग निकली.

ये भी पढ़ें- Trains Cancelled: रायपुर से ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन का बदला रूट, 5 दिनों तक नहीं चलेंगी ये 2 एक्सप्रेस

पुलिसकर्मी बोला- पढ़ाई के लिए लाया

पुलिसकर्मी अरुण लकड़ा ने आरोपों से साफ इनकार किया है. बताया कि बच्चियों को उनके माता-पिता की सहमति से लाया गया थाl ताकि उन्हें बेहतर शिक्षा दी जा सके. उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें किसी तरह की यातना नहीं दी गई.

Exit mobile version