Chhattisgarh: बिलासपुर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के डिप्टी चीफ कमर्शियल मैनेजर कौशिक मित्रा पर रेलवे की महिला की कमर्शियल क्लर्क ने लगाया छेड़छाड़ और सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप लगाया है. महिला कर्मचारियों ने 12 बिंदुओं में अलग-अलग दिनों में हुए व्हाट्सएप चैट और अधिकारी की बदमिजाजी की शिकायत अधिकारियों से की है.
आरोप लग रहे हैं कि रेलवे जोन के अधिकारियों ने यह पूरा मामला दबा दिया है जिसके कारण पीड़ित महिला को न्याय नहीं मिल रहा है, हालांकि जो स्तर पर इस बात की जांच चल रही है इस बात के दावे भी भीतर ही भीतर किया जा रहे हैं.
महिला बुकिंग क्लर्क ने डिप्टी सीसीएम पर लगाए आरोप
शिकायतकर्ता जांजगीर चांपा रेलवे में पदस्थ है. महिला ने बताया है कि कैसे उनके साथ उनके ही डिपार्टमेंट के एक बड़े अधिकारी कौशिक मित्रा लगातार छेड़छाड़ और उनके ऊपर गलत काम करने के लिए उन्हें मानसिक प्रताड़ित कर रहे हैं.
यह पूरा मामला रेलवे के GM के पास पहुंच गया है. पीड़ित महिला ने बताया है कैसे व्हाट्सएप चैट पर हर दिन रेलवे के बड़े अधिकारी ने परेशान किया है. उन्हें जिम से सेल्फी देने कहा गया बॉयफ्रेंड है या नहीं पूछा.. कहां कंफर्टेबल होकर मिलेंगे इस तरह की बात लिखी है. महिला रेलवे की कमर्शियल महिला क्लर्क है जिसके साथ यह घटना हुई है. रेलवे जोन के अधिकारियों ने कार्यवाही के बजाय फाइल दबाई है. जांच के नाम पर 2 महीने हो गए लेकिन अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है. यही कारण है कि रेलवे की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Bilaspur: सिम्स में इंसानियत शर्मसार! पोस्टमार्टम के नाम पर पुलिस और सफाईकर्मी ने मांगे पैसे, Video वायरल
2 महीने बाद भी कार्रवाई नहीं
इससे पहले भी रेलवे के डिप्टी सीसीएम कौशिक मित्र की इसी तरह की शिकायत नागपुर डिवीजन में भी हुई थी जिसके बाद बिलासपुर तबादला कर दिया गया था. पीड़िता ने बताया है कि उनके ऊपर रेलवे के बड़े अधिकारियों का वर्धस्त है यही कारण है कि उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है जिसके कारण उन्हें न्याय मिलने में दिक्कत हो रही है. प्रारंभिक तौर पर महिला छेड़छाड़ के मामले में कई तरह के प्रावधान है जिसके तहत उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन मामला जानबूझकर दबाया जा रहा है और जोन के अधिकारी सब कुछ जानकर अनजान बने बैठे हैं. कुल मिलाकर न्याय की आस है यही कारण है कि पीड़िता दर-दर भटकने को मजबूर है.
