Vistaar NEWS

Bilaspur: जमीन पर कब्जे को लेकर विधायक और वकील में विवाद, कलेक्टर ने जांच टीम का किया गठन

Bilaspur

विधायक सुशांत शुक्ला और साधना जायसवाल

Bilaspur: बिलासपुर में शिव घाट के पास सरकंडा स्थित एक जमीन का मामला तूल पकड़ रहा है. बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और वकील साधना जायसवाल दोनों मामले में आमने-सामने हैं. वकील साधना जायसवाल ने सुशांत शुक्ला पर परिवार सहित उनके हाथ पैर तोड़ देने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

जमीन पर कब्जे को लेकर विधायक और वकील में विवाद

साधना जायसवाल ने 2 दिन पहले पुलिस अधीक्षक से विधायक सुशांत शुक्ला की शिकायत की थी. जमीन पर कब्जा करने के दौरान उन्हें धमकाने और परिवार सहित उनके हाथ पैर तोड़ देने की धमकी देकर उन्हें धमकाया है. वही मामले में सुशांत शुक्ला का कहना है कि यह जमीन सरकारी है इसलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं. इस मामले में शारदा मंदिर समिति ने भी अपना पक्ष रखा है और उन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जे की बात कहते हुए विधायक सुशांत शुक्ला का पक्ष लिया है.

ये भी पढ़ें- CG News: 80 साल की उम्र में 5 KM की दौड़ लगाते हैं ये बुजुर्ग, फिटनेस में युवाओं को दे रहे मात

कलेक्टर ने जांच टीम का किया गठन

विधायक और वकील के विवाद के बाद इस मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं. आरोप लग रहे हैं कि शारदा मंदिर के सामने स्थित इस जमीन का जायसवाल परिवार ने गलत तरीके से 53 लाख रुपए मुआवजा ले लिया है. जिसकी शिकायत खुद विधायक ने कलेक्टर से की है। इसके बाद इस पूरे मामले में जांच टीम का गठन किया गया है. कलेक्टर के निर्देश के बाद एसडीएम पीयूष तिवारी ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

विधायक सुशांत शुक्ला ने मोहल्ले वासियों के के साथ कलेक्टर को बताया है कि साल 2019 में गलत तरीके से पुराने अधिकारियों ने इस जमीन का मुआवजा बनाया था जिसे जायसवाल परिवार को दिया गया. यह जमीन शारदा मंदिर के पास है और लोगों के श्राद्ध वगैरह और इसी तरह के दूसरे कामों में इस्तेमाल होता आ रहा है जिसे अवैध तरीके से कब्जा करने की कोशिश जारी है. कुल मिलाकर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है और प्रशासन ने जांच टीम का भी गठन कर इस मामले में निष्पक्षता से जांच करने की बात कही है.

Exit mobile version