Vistaar NEWS

CG News: पुलिस थाने में टॉयलेट के दरवाजे पर पीएम मोदी-सीएम साय के पोस्टर, BJP कार्यकर्ताओं ने की TI को हटाने की मांग

CG News

पुलिस थाने में टॉयलट के दरवाजे पर मोदी-साय का पोस्टर

CG News: दिवाली के ठीक एक दिन पहले सीपत थाना विवादों में घिर गया. मामला सार्वजनिक शौचालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पोस्टर लगाने से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि सुशासन पखवाड़ा के तहत लगाए गए. इस पोस्टर को थाने परिसर स्थित शौचालय में दरवाजा टूटने के कारण अस्थायी रूप से दरवाजे के रूप में लगा दिया गया था. जैसे ही यह बात भाजपा कार्यकर्ताओं तक पहुँची, थाने में हड़कंप मच गया और मामला तूल पकड़ लिया.

पुलिस थाने में टॉयलट के दरवाजे पर मोदी-साय का पोस्टर

जानकारी मिलते ही भाजपा जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक, सीपत मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष अभिलेष यादव और कार्यकर्ता थाने पहुंच गए. थाने में पूछताछ के दौरान जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी गोपाल सतपथी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके संरक्षण में क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री और आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: राज्योत्सव में दिखेंगे अनोखे रंग, वायुसेना की सूर्यकिरण टीम करेगी एयरशो, देश का पहला आदिवासी डिजिटल संग्रहालय होगा शुरू

BJP कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

BJP कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि थाना परिसर में ही बंद कमरों में बाहरी लोगों को बुलाकर शराबखोरी की जाती है. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी निमितेश सिंह मौके पर पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पोस्टर को शौचालय में लगाने वाले जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है. डीएसपी ने मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद कार्यकर्ता शांत हुए.

Exit mobile version