Vistaar NEWS

CG Assembly Budget Session Highlights: सदन में गूंजा पंचायत चुनाव में गड़बड़ी का मुद्दा, विपक्ष ने किया वॉकआउट

cg_assembly

छत्तीसगढ़ विधानसभा

CG Assembly Budget Session Highlights: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के आठवें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. अविभाजित एमपी विस के पूर्व सदस्य डॉ. देवचरण सिंह मधुकर को श्रद्धांजलि दी गई. प्रश्नकाल में राजनांदगांव जिले के सामूहिक जल प्रदाय योजना की स्वीकृति का मामला उठाया. नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश के कारखानों में हुई मौतों को लेकर सवाल पूछा. इसके बाद विपक्ष ने जनपद पंचायत जिला पंचायत के चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया और सदन से वॉक आउट कर दिया. इसके बाद बजट पर सामान्य चर्चा हुई. वहीं सभा की कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया. छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के आठवें दिन की कार्यवाही से जुड़ी सभी अपडेट के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग पेज के हाइलाइट्स-

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session live: बजट सत्र के आठवें दिन की कार्यवाही पूरी

विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session live: मंत्री अरुण साव के विभागों के बजट मांग पर चर्चा शुरू

PHE, नगरीय प्रशासन, PWD, न्याय प्रशासन, नगरीय निकायों को वित्तीय सहायता के मांगों पर चर्चा शुरू

विपक्ष ने लाया कटौती प्रस्ताव दर्जनभर से अधिक विधायक चर्चा में लेंगे भाग

विपक्ष की ओर से दलेश्वर साहू ने की चर्चा की शुरुवात

उप मुख्यमंत्री अरुण साव के विभागीय मांगों पर चर्चा के लिए ढाई घंटे का समय निर्धारित

अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को 10- 10 मिनट ही बोलने का किया आग्रह,

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session live: जनपद पंचायत जिला पंचायत के चुनाव में गड़बड़ी, विपक्ष ने किया वॉक आउट

जनपद पंचायत जिला पंचायत के चुनाव में गड़बड़ी के आरोप में विपक्ष का वॉक आउट

नाराज विपक्ष नेता प्रतिपक्ष के केबिन में हुआ इकट्ठा

विपक्ष को मनाने पहुंचे वित्त मंत्री ओपी चौधरी और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर

नेता प्रतिपक्ष और विधायकों को कार्रवाई में शामिल होने की दे रहे समझाइश

विपक्ष मामले में सरकार से सदन में चाह रहा जवाब

वित्त मंत्री ओपी चौधरी और विपक्ष के बीच बातचीत जारी

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session live: चरण दास महंत ने उद्योग स्थापना को लेकर पूछा प्रश्न

महंत ने उद्योग स्थापना को लेकर पूछा कि – छत्तीसगढ़ में ऐसी कोई परम्परा है क्या कि दूल्हे के बगैर बारात जाते हैं,

मंत्री – हम लोग इशारा समझ रहे हैं दिल्ली बॉम्बे गए थे उस हिसाब का सवाल कर रहे हैं

कांग्रेस सरकार में तो विदेश में भी इन्वेस्टर समित हुआ था

हमारे मुख्यमंत्री दिल्ली और बॉम्बे में इन्वेस्टर समिट किया है

31 प्रस्ताव 47 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है

1 लाख करोड़ से अधिक का ऑफर छत्तीसगढ़ सरकार को मिल चुका है

नेता प्रतिपक्ष – बिना भूमि चिन्हांकित किए उद्योग लगाने की तैयारी कर रहे हैं,

आपने उद्योगपतियों को आमंत्रित किया है इनवाइट टू इन्वेस्ट के लिए,

कोई भी उद्योगपति आए नहीं है,

मंत्री – मांग के अनुसार भूमि प्रदान की जाती है कई स्थानों पर निजी भूमि चिन्हांकित किया जाता है

कलेक्टर के माध्यम से लैंडबैंक के अनुसार से भी भूमि दी जाती है,

नेता प्रतिपक्ष – आपने दिल्ली के 1 करोड़ से ज्यादा मुंबई में भी इतनी राशि खर्च कर दी

क्या उद्योगपति पर खर्च किया गया या जो अधिकारी गए इनपर खर्च हुआ,

मंत्री – किसी भी आयोजन में खर्च होता है

जो उद्योगपति आते हैं उनके खाने और अन्य मद में खर्च किया जाता है

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session live: अतारांकित प्रश्न में छग में घटित औद्योगिक दुर्घटनाओं का लगा सवाल

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने लगाया सवाल

जनवरी 2024 से 2025 तक दुर्घटनाओं की पूरी जानकारी मांगी

जनवरी 2024 से 2025 में छग में 171 औद्योगिक दुर्घटनाएं हुई

कारखानों में घटित दुर्घटना में 124 श्रमिकों की मौत, 86 श्रमिक घायल हुए

मृत श्रमिकों के आश्रितों को 17,23,68,454 रुपए की राशि दी गई

घायल श्रमिकों को 60,32,342 रुपए की राशि दी गई

171 दुर्घटनाओं की जांच की गई है: मंत्री लखन देवांगन

191 कारखानों को कारखाना अधिनियम के अतिक्रमण में दोषी पाया गया

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session live: प्रश्नकाल में उठा राजनांदगांव जिले सामूहिक जल प्रदाय योजना की स्वीकृति का मामला

विधायक दलेश्वर साहू ने उठाया मामला, उप मुख्यमंत्री से पूछा सवाल, क्या योजना की स्वीकृति दी गई है?

राजनांदगांव जिले में पूर्व से 2 योजनाएं स्वीकृत है जिसकी लागत 14 करोड़ है, कई योजनाओं के माध्यम से 303 गांवो को पानी देने की योजना है.

विधायक ने पूछा कौन से नक्शे खसरे में स्वीकृति दी है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा – नक्शा खसरा आपको उपलब्ध कराया है, शासकीय जमीन पर पंचायत के प्रस्ताव पास हुआ है

उपमुख्यमंत्री ने नाम भी बताया

विधायक ने कहा – यह जमीन आप अपने विभाग के अंतर्गत भी कर सकते थे. आपने जो जानकारी दी वह ठीक नही है. उक्त जमीन किसान के नाम है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा – शासकीय जमीन पर ही बनाया गया है.

विधायक ने आपने जो करोड़ो की लागत से निर्माण कराया है, उसकी जांच मेरी उपस्थिति ने कराएंगे क्या?

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा – सदस्य की मांग पर उनकी उपस्थिति में जांच करा लेंगे.

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session live: दिवंगत सदस्य की जानकारी देर से मिलने पर विधानसभा अध्यक्ष नाराज

जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई के दिए निर्देश

12 फरवरी को देवचरन का निधन हुआ,

4 मार्च को विधानसभा को जानकारी दी गई

देर से जानकारी देना विस अध्यक्ष के निर्देश की अवमानना मानी

संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करे शासन : अध्यक्ष

कार्यवाही की जानकारी इसी सत्र में सदन को दे शासन : अध्यक्ष

अजय चंद्राकर ने देर से दिवंगत सूचना मिलने पर असंतोष जताया,

12 फरवरी को निधन हुआ, फिर देर से क्यों मिली जानकारी

पिछले साल 26 जुलाई को अध्यक्ष ने व्यवस्था दी थी

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session live: पूर्व विधायक डॉ देवचरण सिंह के निधन पर सदन ने दी श्रद्धांजलि

विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह, सीएम, नेता प्रतिपक्ष ने उन्हें याद कर दी श्रद्धांजलि

दिवगंत सदस्य को मौन श्रद्धांजलि दी

सम्मान में 5 मिनट के लिए विस की कार्यवाही स्थगित

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session live: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू

विधानसभा बजट सत्र का आठवां दिन

प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू

Exit mobile version