CG Assembly Budget Session Highlights: सदन में गूंजा पंचायत चुनाव में गड़बड़ी का मुद्दा, विपक्ष ने किया वॉकआउट

CG Assembly Budget Session Highlights:  छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के आठवें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज अविभाजित एमपी विस के पूर्व सदस्य डॉ. देवचरण सिंह मधुकर को श्रद्धांजलि दी जाएगी
cg_assembly

छत्तीसगढ़ विधानसभा

CG Assembly Budget Session Highlights: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के आठवें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. अविभाजित एमपी विस के पूर्व सदस्य डॉ. देवचरण सिंह मधुकर को श्रद्धांजलि दी गई. प्रश्नकाल में राजनांदगांव जिले के सामूहिक जल प्रदाय योजना की स्वीकृति का मामला उठाया. नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश के कारखानों में हुई मौतों को लेकर सवाल पूछा. इसके बाद विपक्ष ने जनपद पंचायत जिला पंचायत के चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया और सदन से वॉक आउट कर दिया. इसके बाद बजट पर सामान्य चर्चा हुई. वहीं सभा की कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया. छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के आठवें दिन की कार्यवाही से जुड़ी सभी अपडेट के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग पेज के हाइलाइट्स-

ज़रूर पढ़ें