Vistaar NEWS

CG News: नारायणपुर के आमदाई माइंस में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 1 मजदूर घायल

CG News

घायल मजदूर

नावेद (नारायणपुर)

CG News: नारायणपुर में नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है. नक्सलियों ने छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में आमदाई माइंस के जीरो पॉइंट पर प्रेशर कुकर IED बम लास्ट किया. इस ब्लास्ट में एक मजदूर घायल घायल हो गया.

IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक मजदूर घायल

नक्सलियों ने छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में आमदाई माइंस के जीरो पॉइंट पर प्रेशर कुकर आईडी बम लास्ट किया. वहीं इस IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक मजदूर घायल हो गया. घायल मजदूर राजमन कोर्राम की हालत नाजुक है. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया.

ये भी पढ़ें- CG Local Body Election: इस गांव में 50 साल से पंचायत चुनाव में नहीं हुई वोटिंग, निर्विरोध चुने जाते है पंच-सरपंच

मजदूरों ने किया काम बंद का आह्वान

छोटेडोंगर माइंस में मजदूरों ने काम बंद का आह्वान किया है. जब तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं तब तक काम शुरू नहीं करेंगे. बता दें कि एक साल पहले दो मजदूर की आईईडी ब्लास्ट में मौत हो चुकी हैं.

Exit mobile version