Vistaar NEWS

CG News: एक ही ट्रैक पर आई 3 ट्रेनें…वायरल Video पर रेलवे ने कहा- ये सामान्य प्रक्रिया

Chhattisgarh

CG News: आज कोटमीसोनार और जयरामनगर स्टेशन के बीच एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेनें आमने-सामने आ गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दो मालगाड़ी और एक यात्री ट्रेन एक ट्रैक पर दिखे. वहीं इस वीडियो पर रेलवे के CPRO का बयान सामने आया है, उन्होंने इसे सामान्य प्रक्रिया बताया है.

एक ही ट्रैक पर आई 3 ट्रेनें

जानकारी के मुताबिक, कोटमीसोनार और जयरामनगर स्टेशन के बीच की यह घटना है. अचानक तीनों ट्रेनों के एक ही ट्रैक पर आने की जानकारी मिलने पर यात्रियों में सहम गए. कई यात्री सुरक्षा की वजह से ट्रेन से नीचे उतर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- SIR को लेकर फील्ड में उतरेंगे राजनीतिक दलों के BLA, अरूण साव बोले- कांग्रेस के पास ना कार्यकर्ता है, ना मतदाता

CPRO विपुल विलास राव बोले- ये रूटीन की प्रक्रिया

इस मामले को लेकर CPRO विपुल विलास राव ने बताया कि इस वीडियो गलत फैक्ट दिख रहा है यह तथ्यों से परे है, यह ऑटो सिग्नल प्रणाली प्रणाली है. इसके तहत हर किलोमीटर पर एक सिग्नल होता है, और उस सिग्नल के बीच में एक ट्रेन आ सकती है. एक ट्रेन पहले लगेगी, उसके बाद सिग्नल होता है, उसके बाद दूसरी ट्रेन आती है, उसके बाद सिग्नल होता है, उसके बाद तीसरी ट्रेन होती है. यह रेलवे की नार्मल प्रक्रिया है. इसमें प्रोटेक्शन रहता है ताकि कोई फेलियर ना हो. वहीं अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह तथ्यों से परे है. इस पर भरोसा ना करें.

वहीं लालखदान के पास हुए हादसे के बाद यात्री दहशत में आ गए. आगे पीछे से मालगाड़ी देखकर यात्री ट्रेन से उतर गए.

Exit mobile version