Vistaar NEWS

CG News: महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के कार सवार लोगों को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत

CG News

एक्सीडेंट में 7 लोगों की मौत

दिनेश आयाम (बलरामपुर)

CG News: उत्तर प्रदेश के हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली में अनियंत्रित ट्रेलर ने क्रेटा कार को टक्कर मार दी. जिसमें बनारस के रास्ते महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के 7 लोगों की मौत हो गई.

महाकुंभ जाने के दौरान हेड कांस्टेबल समेत 7 लोगों की मौत

बलरामपुर जिले के करौंधा थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल परिवार सहित बनारस जाते समय हादसे का शिकार हो गए. उत्तरप्रदेश के हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली में अनियंत्रित ट्रेलर ने क्रेटा कार को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रेलर एक घर से टकराकर रुका. वहीं इस घटना में कुल 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- Weather Update: यूपी और दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट, जानिए MP-छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम

इनकी हुई मौत

मृतकों में क्रेटा सवार सनाउल्ला खलीफा, रवि मिश्रा, उमाशंकर पटेल सहित अन्य शामिल है. इसमें मृतक रवि मिश्रा जिला बलरामपुर के करौधा थाना में हेड कांस्टेबल थे. दुर्घटना में उषा मिश्रा सहित तीन लोग घायल है. बता दें कि स्थानीय लोगों ने घायलों को हाथीनाला पीआरवी और एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा. वहीं शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उत्तरप्रदेश पुलिस मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.

Exit mobile version