Weather Update: यूपी और दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट, जानिए MP-छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम
मौसम समाचार
Weather Update: देश के कई इलाके में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो गया है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान के लिए मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है. इससे आने वाले दिनों में ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. वहीं एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन हरियाणा में बना हुआ है. पंजाब-हरियाणा, दिल्ली-NCR, ओडिशा और बिहार में कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है. वहीं केरल और लक्षद्वीप में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
मध्य प्रदेश: मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए किसी भी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है. सभी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. अगले 24 घंटे में बदलाव देखा जा सकता है. प्रदेश के पश्चिम और पश्चिमोत्तर भाग में बारिश की संभावना है. 2 फरवरी को सबसे कम तापमान राजगढ़ में 8.4 डिग्री और सर्वाधिक तापमान सिवनी 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़: पूरे राज्य में आने वाले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. वहीं मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान बिलासपुर में 36 डिग्री और अंबिकापुर में सबसे कम 13.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश: मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए कोई चेतावनी नहीं जारी की है. पश्चिम भाग में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रहेगा. सुबह और रात में हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है. प्रदेश का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस अयोध्या और अधिकतम तापमान प्रयागराज में 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
बिहार: कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. अगले 3 से 4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज मधेपुरा और आररिया में घना कोहरा छाया रहेगा.
ये भी पढ़ें: पूर्व सरपंच के घर से 2.20 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली-NCR: इलाके में घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने हल्की बारिश की चेतावनी दी है. रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया. बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.