Vistaar NEWS

CG News: 70 का दूल्हा, 30 साल की दुल्हन…बिलासपुर में इश्क के आगे टूटी उम्र की दीवार, देखें Video

CG News

70 का दूल्हा, 30 साल की दुल्हन ने रचाई शादी

CG News: बिलासपुर में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. जहां 70 साल के बुजुर्ग और 30 साल की युवती ने लव मैरिज की है. जिसका पूरा मोहल्ला साक्षी बना है. विधि विधान के साथ सात फेरे लेकर दोनों ने अपने प्यार को नई पहचान दी है. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.

70 का दूल्हा, 30 साल की दुल्हन ने रचाई शादी

दरअसल, मामला सरकंडा के चिंगराजपारा अटल आवास क्षेत्र का है. जहां 70 वर्षीय दादू राम गंधर्व का दिल वहीं मोहल्ले में रहने वाली 30 वर्षीय युवती पर आया. युवती ने भी दादू राम के प्यार को स्वीकार किया. प्यार परवान चढ़ा. दोनों ने शादी करके साथ जीवन बिताने का फैसला लिया. फैसले को हकीकत में बदलने का दिन आया. आज दोनों ने पूरे विधि विधान से शादी की. मोहल्ले के शिव मंदिर में भगवान को साक्षी मानते हुए दोनों ने सात फेरे लिए. वरमाला, सिंदूर के साथ शादी की सभी रस्म अदायगी की.

ये भी पढ़ें- Raipur: इंडिगो की फ्लाइट में बेहोश हुआ युवक, रायपुर एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री की हुई मौत

हर तरफ हो रही चर्चा

खास बात ये भी है कि, दोनों के इस अजब गजब प्रेम विवाह का पूरा मोहल्ला साक्षी बना. बकायदा बाजे गाजे के साथ नाच गाकर मोहल्ले के लोग शादी में शरीक हुए और दोनों को नव दांपत्य जीवन की बधाई दी. बताया जा रहा है, दादू रोजी मजदूरी का काम करता है. 70 के उम्र में बुजुर्ग दादूराम और 30 के उम्र की युवती, दोनों की दीवानगी, दोनों का प्रेम गजब है. इस अजब गजब शादी से लोग हैरान जरूर हैं, लेकिन दोनों की दीवानगी और प्यार उन्हें इनका कायल भी बना रही है.

Exit mobile version