Vistaar NEWS

CG News: आखिर क्यों नवनिर्वाचित मेयर को दोबारा लेनी पड़ी शपथ? Video हुआ वायरल

CG News

मेयर पूजा विधानी

CG News: आज बिलासपुर में नवनिर्वाचित मेयर पूजा विधानी का शपथ ग्रहण समारोह था. जहां पहली बार में नवनिर्वाचित मेयर ने शपथ लेने के दौरान भारत की संप्रभुता के बदले भारत की साम्प्रदायिकता पढ़ लिया. जिसके बाद उन्होंने दोबारा शपथ ली. वहीं ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा.

मेयर ने ‘संप्रभुता’ को पढ़ा ‘साम्प्रदायिकता’, वायरल हुआ वीडियो

बिलासपुर की नवनिर्वचित मेयर पूजा विधानी ने शपथ लेने के दौरान भारत की संप्रभुता के बदले भारत की साम्प्रदायिकता पढ़ लिया. जिसके बाद उन्हें शपथ दिला रहे कलेक्टर ने टोक दिया और दोबारा से सही शपथ दिलाई. इस तरह पूजा विधानी ने आज दो बार महापौर पद की शपथ ली. इसका वीडियो भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा.

https://twitter.com/VistaarNews/status/1895422113881931808

शपथ ग्रहण समारोह में डिप्टी सीएम अरुण साव और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू समेत अन्य नेता-मंत्री मौजूद रहे.

कौन है पूजा विधानी

पूजा विधानी नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी की पत्नी हैं. 1996 से भाजपा की सक्रिय सदस्य. 1998 में पहली बार पार्षद बनीं. महिला मोर्चा में 2 बार प्रदेश महामंत्री रहीं. महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष भी रहीं.

बिलासपुर में दर्ज की थी बड़ी जीत

पूजा विधानी ने 66 हजार 179 वोटों से जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद नायक को हराया था. बिलासपुर निगम में कुल वार्ड 70 है, जिसमें बीजेपी के 50, कांग्रेस के 17 और 3 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें- CG News: कुलदीप जुनेजा और पूर्व मंत्री भगत के खिलाफ बड़ा एक्शन, कांग्रेस की बैठक में लिया गया फैसला

जाति लेकर हुआ विवाद

वहीं कांग्रेस ने पूजा विधानी पर ओबीसी का जाति प्रमाण पत्र को लेकर आरोप लगाया कि उनके पिता अनारक्षित वर्ग से थे, जबकि उनका प्रमाण पत्र ओबीसी का बनाया गया है. कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर जाति प्रमाणपत्र को गलत बताया था. स्क्रूटनी के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर ने कांग्रेस प्रत्याशी को जाति प्रमाण पत्र देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद विधानी के जाति प्रमाण पत्र को सही बताते हुए उनका नामांकन फॉर्म मंजूर कर लिया गया था.

Exit mobile version