CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में समर कैंप में छात्राओं से झाड़ू-पोंछा लगवाने का मामला सामने आया है. ये वीडियो कोटा ब्लाक के कोइलारी पारा स्कूल का हैं, छोटे-छोटे बच्चे सफाई कर रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया से जमकर वायरल हो रहा है.
समर कैंप में झाड़ू लगाते नजर आए बच्चे
ये पूरा मामला बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक का बताया जा रहा है, जहां लोक शिक्षण संचालनालय ने भीषण गर्मी के चलते स्कूलों की छुट्टी कर सभी जिलों में समर कैंप लगाने का आदेश जारी किया था. हालांकि, समर कैंप में हिस्सा लेना बच्चों की इच्छा पर निर्भर था.
उन कैंप्स का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना और उन्हें रचनात्मक गतिविधियोंसे जोड़ना था, लेकिन स्कूल से कुछ और ही तस्वीर सामने आई है. ड्राइंग-पेंटिंग और खेल-कूद जैसे गतिविधियां कराने के बजाय बच्चे स्वीपर का काम करते दिखाई दिए हैं.
