Vistaar NEWS

CG News: दुर्ग में तेज रफ्तार कार का कहर, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार, एक की हुई मौत

CG News

CG News: दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र में बीती रात एक रूह कंपा देने वाला सड़क हादसा सामने आया है. तेज रफ्तार का कहर एक युवक की जान ले बैठा, जबकि उसके तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार

दरअसल यह दुर्घटना रात करीब 1:30 से 2:00 बजे के बीच तिवारी पेट्रोल पंप के सामने घटित हुई. जानकारी के अनुसार, सुपेला निवासी चार युवक स्विफ्ट कार में सवार होकर भिलाई से अपने एक दोस्त को कचंदुर छोड़ने जा रहे थे. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे सड़क के बीच लगे खंभे और डिवाइडर से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह सड़क पर पलट गई.

हादसे में एक की मौत

इस हादसे में भाऊ नामक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही जामुल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला. हादसे में घायल तीन अन्य युवकों को तुरंत सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है,जामुल टीआई रविंद्र सिंह ने बताया कि सभी युवक सुपेला के रहने वाले थे. शुरुआती जांच में दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और नियंत्रण खोना माना जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.

Exit mobile version