CG News: बिलासपुर में 9 सितंबर को कांग्रेस की “वोट चोर, गद्दी छोड़” सभा होने वाली है. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. सभा में 25 हजार से अधिक भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है. वहीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए विधायक देवेंद्र यादव बिलासपुर पहुंचे जहां उन्होंने BJP पर निशाना साधा है.
बिलासपुर में कल कांग्रेस की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ सभा
9 सितंबर को वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत कांग्रेस बिलासपुर में मुंगेली नाका चौक स्थित एक मैदान पर बड़ी सभा का आयोजन करने वाली है. इस सभा की अगवाई अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सचिन पायलट करेंगे. वहीं रविवार को बिलासपुर पहुंचे देवेंद्र यादव ने सभास्थल पर तैयारियों का जायजा लिया.
बता दें कि इस सभा को केंद्र सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ा प्रदर्शन माना जा रहा है. आयोजन की कमान ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को दिया गया है.
ये भी पढ़े- Chhattisgarh के लोहे से बना कुतुबमीनार से ऊंचा रेलवे-ब्रिज, रेल-नेटवर्क से जुड़ेगा आइजोल, ऊंचाई है 114 मीटर
वोट चोरी कर सत्ता में आई BJP – देवेंद्र यादव
वहीं देवेंद्र यादव ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस की सरकार मजबूती से काम कर रही थी. तब भाजपा नेताओं को भी भरोसा नहीं था कि चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनने वाली है.
