Vistaar NEWS

CG News: CM साय के बस्तर दौरे पर दीपक बैज ने साधा निशाना, इंद्रावती नदी को बचाने आंदोलन की कही बात

CG News

CM साय और पीसीसी चीफ दीपक बैज

CG News: CM विष्णु देव साय आज से दो दिवसीय बस्तर दौरे पर जा रहे है, जहां 15 और 16 अप्रैल को बस्तर के विकास को लेकर CM विष्णु देव साय जगदलपुर में बड़ी बैठक लेंगे. इसे लेकर PCC चीफ दीपक ने फेसबुक पर पोस्ट किया है, और सरकार पर निशाना साधा है.

CM विष्णु देव साय का बस्तर दौरा

CM विष्णु देव साय दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर राजधानी रायपुर से बस्तर के लिए रवाना होंगे. बस्तर के घाटपदमूर गांव में हो रहे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मोर दुआर साय सरकार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहीं आन रात बटर में ही सीएम साय विश्राम करेंगे.

दीपक बैज ने CM साय के दौरे पर कसा तंज

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने अपने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारा बस्तर डबल इंजन के कुशासन की भरपाई करने के लिए मजबूर है. भारत का नियाग्रा कहे जाने वाले चित्रकोट जलप्रपात का यह हाल देखिये…इंद्रावती नदी छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान का वह अंश है जोकि बस्तर की जीवनदायनी नदी है. हमारे आदिवासी, किसान, जीव-जंतु, हमारा जंगल इंद्रावती पर निर्भर है.
ओडिसा से निकलने वाली इंद्रावती की कुल लंबाई 535 किमी है.

ये भी पढ़ें- Raipur: 3 साल की बच्ची से नाबालिग ने किया रेप, बच्ची का अस्पताल में इलाज जारी

जिसमें ओडिसा में 164 किमी और छत्तीसगढ़ में 233 किमी की यात्रा इंद्रावती करती है, याने इंद्रावती का आधा हिस्सा छत्तीसगढ़ से होकर गुजरता है लेकिन दोनों तरफ की डबल इंजन सरकार का कमाल देखिए कि आज छत्तीसगढ़ में केवल 16% पानी ही छोड़ा जा रहा है.

इंद्रावती नदी को बचाने करेंगे जन आंदोलन

बस्तर का हर आम जनमानस अब इंद्रावती को बचाने की लड़ाई लड़ने तैयार है. जल्द ही इंद्रावती नदी बचाने जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा और इस गूंगी बहरी सरकार से अपना अधिकार लिया जाएगा.

Exit mobile version