Vistaar NEWS

क्यों रद्द हुई दुर्ग रेप-मर्डर केस को लेकर कांग्रेस की न्याय यात्रा? सामने आए 3 बड़े कारण

congress

कांग्रेस (फाइल फोटो)

CG News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सभी तैयारी के बाद दुर्ग से रायपुर तक होने वाली न्याय यात्रा को रद्द कर दिया है. प्रदेश में बदहाल कानून-व्यवस्था और दुर्ग में बच्ची के साथ रेप-मर्डर की संवेदनशील आपराधिक घटना के विरोध में कांग्रेस यह न्याय यात्रा निकालने वाली थी. कांग्रेस के अंदर यह बात तैर रही थी कि बड़े नेताओं को घोषणा से पहले यात्रा की जानकारी नहीं दी गई थी. जब यह बात आलाकमान तक पहुंची तो आलाकमान ने गुटबाजी ना हो इसके लिए पूरी यात्रा को एक बड़े प्रदर्शन में तब्दील कर दिया.

न्याय यात्रा हुई रद्द

कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित न्याय यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. हालांकि, 21 अप्रैल को होना वाला प्रदर्शन कार्यक्रम वैसा ही रहेगा. इस यात्रा के रद्द होने से पीछे 3 कारण बताए जा रहे हैं.

क्या है यात्रा रद्द होने की वजह?

न्याय यात्रा को लेकर क्या बोले भूपेश बघेल?

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यात्रा के रद्द होने के सवाल पर कहा कि यह गुटबाजी के कारण से नहीं हुआ है. कांग्रेस पार्टी न्याय यात्रा इसलिए कर रही है क्योंकि पीड़िता को न्याय मिले. क्या डीएनए टेस्ट 4 दिन में आता है, लेकिन हमारे दबाव के कारण से आ गया. जब रिजल्ट आ गया है तब पदयात्रा क्यों?

न्याय यात्रा के लिए कांग्रेस की बड़ी तैयारी

ये भी पढ़ें- CG कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने CM साय को लिखा पत्र, ‘बाबा साहेब’ को लेकर की ये बड़ी मांग

BJP ने साधा निशाना

BJP पहले से ही कांग्रेस के ऊपर गुटबाजी का आरोप लगा रही थी. जब नया यात्रा रद्द हुई तो एक बार फिर भाजपा कांग्रेस के ऊपर गुटबाजी का आरोप लगा रही है. इसे लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस तरह से आपस में लड़ रहे हैं पहले अपने चिंता करें.

Exit mobile version