Vistaar NEWS

Durg: 2 महीने से वेतन नहीं मिलने पर फूटा सफाई कर्मियों का गुस्सा, निगम के सामने जमकर किया प्रदर्शन

Durg News

सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन

CG News: दुर्ग नगर निगम में सफाई कर्मचारियों को दो महीने से वेतन नहीं मिला है. इससे नाराज कर्मचारियों ने निगम के मुख्य गेट के सामने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारी शामिल हुए और उन्होंने काम बंद कर निगम परिसर का घेराव किया.

वेतन नहीं मिलने पर फूटा सफाई कर्मियों का गुस्सा

दुर्ग निगम के मुख्य गेट पर सफाई कर्मचारियों ने जमकर हल्लाबोल प्रदर्शन किया, 2 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया और हड़ताल पर चले गए. इस पूरे घटनाक्रम से नगर निगम की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं, और शहर में सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है.

कर्मियों ने शुरू किया हड़ताल

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि दो महीने से उनके खातों में वेतन नहीं आया है. वहीं जिन कर्मचारियों को वेतन मिला भी है, उनके वेतन में अनुचित कटौती की गई है. इससे उनके घर-परिवार की आर्थिक स्थिति पर विपरीत असर पड़ रहा है. कर्मचारियों ने साफ कहा कि वे तब तक काम पर वापस नहीं लौटेंगे, जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती. उन्होंने यह भी कहा कि मणिकंचन केंद्र में वे काम नहीं करना चाहते और उन्हें पूर्व की तरह सीधे नगर निगम से ही भुगतान किया जाए.

ये भी पढ़ें- Raigarh में मंदिर तोड़े जाने पर मचा बवाल, बजरंग दल ने चर्च में लहराया भगवा, पुलिस से हुई झड़प

समाधान नहीं मिलने पर रोज होगा प्रदर्शन

कर्मचारियों की ओर से यह भी आरोप लगाया गया कि सरकार और निगम प्रशासन उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है. वे चाहते हैं कि उन्हें स्थायी समाधान मिले और भविष्य में वेतन में किसी प्रकार की देरी या कटौती न हो. प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने यह ऐलान किया है कि यदि जल्द ही उनके वेतन संबंधी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे हर रोज निगम के मुख्य गेट पर इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे.

महापौर ने आरोपों को किया खारिज

दूसरी ओर, दुर्ग की महापौर अलका बाघमार ने कर्मचारियों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि कर्मचारियों का कोई वेतन बकाया नहीं है. उन्होंने बताया कि मणिकंचन केंद्र एक केंद्र सरकार की योजना है जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा, और सभी सफाई कर्मचारियों को इसमें शामिल किया गया है. उन्होंने ने कहा कि इसी को लेकर कर्मचारी विरोध कर रहे हैं और बातचीत के लिए आगे नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नक्सल मुक्त हुआ ‘बस्तर’, केंद्र की सूची में नाम आते ही छत्तीसगढ़ में शुरू हुई सियासत

Exit mobile version