Vistaar NEWS

CG News: करंट से 2 मासूमों की मौत पर हाई कोर्ट ने जताई नाराजगी, सरकार को रोड मैप बनाने का दिया निर्देश

CG High Court (File Photo)

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट (फाइल फोटो)

CG News: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही और कोंडागांव में करंट की चपेट में आने से दो मासूमों की मौत पर हाई कोर्ट ने नाराजगी जताई है. इन दो दर्दनाक घटनाओं को हाई कोर्ट ने बेहद गंभीर मानते हुए शनिवार को छुट्टी के दिन सुनवाई की.

करंट से 2 मासूमों की मौत

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के करगीकला गांव में 6 साल के बच्चे की खेत के पास खेलते हुए करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई थी. वहीं, कोंडागांव जिले में ढाई साल की बच्ची महेश्वरी यादव खुले बिजली के तार की चपेट में आने जान चली गई.

शनिवार को छुट्टी के दिन हाई कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की. नेशनल लोक अदालत की व्यवस्तता के बावजूद चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने दोनों घटनाओं को गंभीर लापरवाही मानते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है.

Exit mobile version