Vistaar NEWS

ये कैसा इश्क? कहीं सनकी प्रेमी ने किया नवविवाहिता पर हमला, तो कहीं पेड़ पर लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव

CG News

फंदे पर लटका मिला जोड़ा और नवविवाहिता पर हुआ हमला

CG News: आज छत्तीसगढ़ में दो जगहों से दिल दहला देने वाला सामने आया. जहां जशपुर में सनकी प्रेमी में नई नवेली दुल्हन पर हमला कर दिया, तो वहीं धमतरी में जंगल में प्रेमी जोड़े का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला.

सनकी प्रेमी ने किया नवविवाहिता पर हमला

जशपुर जिले के नूतन सिदार नामक युवक का अपनी प्रेमिका के साथ लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन हाल ही में प्रेमिका की शादी किसी दूसरे युवक से हो गई. इस बात से आहत और गुस्से में आग बबूला नूतन सिदार ने अपनी प्रेमिका, जो अब नवविवाहिता बन चुकी थी, पर हमला करने की साजिश रची. बीती रात, जब नवविवाहिता अपने ससुराल पहुंची, तो रात के अंधेरे का फायदा उठाकर नूतन सिदार ने घर में घुसकर धारदार हथियार से दुल्हन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

हमले में नवविवाहिता के दोनों हाथों पर गहरे चोट लगे हैं, जिनमें कुल 29 टांके आए हैं. घायल दुल्हन को तत्काल कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. जहां दुल्हन की हालत फिलहाल स्थिर है.

ये भी पढ़ें- CG Weather: रायपुर में दिन में ही छाया अंधेरा, तेज-आंधी तूफान के बाद बदला मौसम का मिजाज

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही कोतबा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और पीड़िता के परिजनों की शिकायत के आधार पर हमलावर नूतन सिदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, जो हमले के बाद से फरार बताया जा रहा है. जशपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

फंदे पर लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव

वहीं धमतरी जिले के सिहावा अंतर्गत जंगल में प्रेमी जोड़े का शव फंदे पर लटका हुआ मिला है, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी है इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये पूरा मामला सिहावा थाना क्षेत्र के टांगापानी जंगल की बताई जा रही है, जहां एक पेड़ पर प्रेमी जोड़े फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है, प्रेमी जोड़े कौन है कहां से है और खुदकुशी जैसे दर्दनाक आत्मघाती कदम क्यों उठाया.. इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस आगे की कार्रवाई शुरु कर मामले की जांच में जुट गई है.

जांच में जुटी पुलिस

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टांगापानी के जंगल में युवक युवती का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है, देखने से चार से पांच दिन पुराना लग रहा है.. कौन है और कहां के है इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है, आगे की कार्रवाई जारी है. मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है.

Exit mobile version