Vistaar NEWS

CG News: पहले हिडमा अब देवजी के हाथों में नक्सलियों की कमान, महासचिव की मिली जिम्मेदारी

Chhattisgarh news

नक्सली देवजी

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सवाद के खात्मे को लेकर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. जिससे नक्सली बौखलाए हुए हैं. इसी बीच नक्सली संगठन में बड़े बदलाव की खबर है. कुख्यात नक्सली माड़वी हिडमा को सेंट्रल कमेटी मेंबर बनाए जाने के बाद अब पूरे दंडकारण्य की जिम्मेदारी दिए जाने की खबरें हैं. वहीं अब नक्सली नेता तिरूपति उर्फ देवजी को नक्सली संगठन का महासचिव बना दिया गया है.

देवजी बना नक्सली संगठन का नया महासचिव

बस्तर में लगातार नक्सली संगठन पर हो रहे प्रहार के बीच नक्सलियों ने अपने नए महासचिव के नाम की घोषणा कर दी है. करीब 4 महीने बाद नक्सली नेता तिरूपति उर्फ देवजी को नक्सली संगठन का महासचिव बना दिया गया है, हालांकि अब तक अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन आ रही खबरों के मुताबिक अब नक्सली संगठन का नया महासचिव तिरूपति उर्फ देवजी होगा.

131 जवानों की हत्या का आरोप

देवजी कोई सामान्य चेहरा नहीं है, बल्कि सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिरदर्द माने जाने वाले उन मोस्ट वॉन्टेड नक्सलियों में से एक है, जिस पर 131 जवानों की हत्या का आरोप है. सरकार ने इस पर 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का इनाम घोषित कर रखा है.

ये भी पढ़े- CG News: BJP को बुरा लगा तो मेरे लिए आयोजित करें सम्मान समारोह… माइक छीनने वाले मामले पर बोले अमरजीत भगत

हिडमा बना दंडकारण्य जोन का नया सेक्रेटरी

वहीं हाल ही में नक्सलियों की एकमात्र बटालियन का कमांडर रहा सीसी मेंबर माड़वी हिडमा को नक्सली संगठन के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सचिव बनाया गया था. इसके बाद अब नक्सली संगठन के नए महासचिव की घोषणा किए जाने की बात भी कही जा रही है.

Exit mobile version