Vistaar NEWS

CG News: बिलासपुर में खाली मकान में मिला नवजात शिशु का शव, इलाके में मचा हड़कंप

CG News

CG News: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. सीपत थाना क्षेत्र के जांजी स्थित शासकीय स्कूल के पीछे एक खाली मकान में नवजात शिशु का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

बिलासपुर में खाली मकान में मिला नवजात शिशु का शव

जानकारी के अनुसार, स्कूल के पीछे स्थित खाली मकान की बाउंड्री वॉल के भीतर नवजात का शव पड़ा मिला. शव अलग-अलग हिस्सों में था, जिसमें शिशु का सिर और पैर बरामद हुए हैं, जबकि गर्दन से लेकर कमर तक का हिस्सा फिलहाल गायब है.

घटना की सूचना मिलते ही सीपत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. सीपत थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि अब तक शिशु के आधे ही अंग बरामद हो पाए हैं, शेष अंगों की खोजबीन की जा रही है. पुलिस आसपास के क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ें- CG News: 17 नेताओं के साथ दिल्ली जाएंगे CM साय, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में होंगे शामिल

इलाके में मचा हड़कंप

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि नवजात को किसने और किन परिस्थितियों में इस तरह खाली मकान में फेंका. मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है. घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है और लोगों के मन में कई सवाल खड़े हो गए हैं.

Exit mobile version