Vistaar NEWS

CG News: PCC चीफ बनने के सवाल पर क्या बोले TS सिंहदेव, हलचल हुई तेज

CG Panchayat Chunav

पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव

CG News: नगरीय निकाय चुनाव में मिली हार के बाद प्रदेश कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. नेता-कार्यकर्ता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है, और PCC चीफ के इस्तीफे की मांग भी कर रहे है. इसी बीच पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिहदेव ने प्रदेश अध्यक्ष बनने की इच्छा जताई है. इसे लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है.

TS सिंहदेव ने जताई PCC चीफ बनने की इच्छा

टीएस सिंहदेव ने प्रदेश अध्यक्ष बनने को लेकर कहा कि पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी है, उससे मैं पीछे नहीं हटा हूं. यदि अध्यक्ष बनता हूं तो रणनीति एक ही होगी, सबको साथ लेकर चलना और प्राइमरी बूथ लेवल के कार्यकर्ता को मजबूत बनाना है.

वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव जगदलपुर पहुंचे उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए संगठन में बदलाव के संबंध में कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए अलग से कोई बात नहीं चल रही है. कांग्रेस की पिछली बैठक में ये तय किया है कि संगठन के किसी भी पद पर एक निश्चित समय के लिए कोई व्यक्ति बैठे, कार्यकाल की एक सीमा हो.

किसी के मुंह पर पट्टी नहीं बांध सकते – TS सिंहदेव

वहीं टीएस सिंहदेव ने चरणदास महंत के बयान पर कहा कि महंत जी के बयान को गलत तरीके से प्रसारित किया गया, हम ज्वाइंट लीडरशिप में चुनाव लड़ेंगे. साथ ही संगठन में बदलाव को लेकर लगातार कांग्रेस नेताओं के आ रहे बयान पर टी एस ने कहा है कि हम किसी के मुंह पर पट्टी नहीं बांध रहे लेकिन हर बात कहने का एक फोरम होता है, सार्वजनिक बयानों से नेताओं को बचाने चाहिए.

ये भी पढ़ें- CG News: सरपंच चुनाव के लिए आमने-सामने थीं मां और बेटी, रिजल्ट आते ही सामान निकालकर बाहर फेंका, जानें पूरा मामला

EVM से चुनाव को बताया गलत

साथ ही टी एस सिंहदेव ने भी ईवीएम से चुनाव को गलत बताते हुए कहा है कि EVM को प्रभावित किया जा सकता है. यही वजह है कि डोनाल्ड ट्रंप तक ने बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की बात कही थी. बता दें कि टीएस सिंह देव बस्तर स्टेट के राजा कमल चंद्रभंज देव के विवाह कार्यक्रम में शामिल होने जगदलपुर आए हैं.

ये भी पढ़ें- CG News: पति के ज्यादा शराब पीने की आदत पत्नी व परिवार के प्रति मानसिक क्रूरता – हाईकोर्ट

हार के बाद प्रदेश कांग्रेस में कलह  

छत्तीसगढ़ में सालभर के भीतर कांग्रेस की चौथी बड़ी हार के बाद कांग्रेस में खुलकर कलह सामने आ रही है. पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के इस्तीफे की मांग की थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता दीपक बैज से खुश नहीं है, दीपक बैज को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. कांग्रेस संगठन में बदलाव बहुत जरूरी है. नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को नहीं हमारे मौजूदा संगठन को हार मिली.

बीजेपी ने कसा तंज

वहीं प्रदेश कांग्रेस में मचे घमासान पर बीजेपी लगातार तंज कस रही है. वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि भूपेश बघेल और चरणदास महंत अलग-अलग प्रदेश कांग्रेस कमेटी बनाना चाहते हैं. कांग्रेस चाहते तो संभाग स्तर पर अध्यक्ष की घोषणा कर दें.

Exit mobile version