CG News: सरपंच चुनाव के लिए आमने-सामने थीं मां और बेटी, रिजल्ट आते ही सामान निकालकर बाहर फेंका, जानें पूरा मामला
कुंदन राजपूत (जशपुर)
CG News: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का पंचायत चुनाव पूरा हो चुका है. वहीं जशपुर से एक मामला सामने आया है, जहां पंचायत चुनाव में सौतेली मां और बेटी दोनों ने सरपंच का चुनाव लड़ा था. दोनों ही चुनाव हार गई. वहीं हार से बौखलाई सौतेली मां ने सौतेले बेटे-बेटी और बहू को निकाला घर से बाहर निकाल दिया.
सौतेली मां ने बेटे-बेटी और बहू को घर से निकाला
जशपुर के बगीचा थाना क्षेत्र के दुर्गापारा गांव में सौतेली मां और बेटी दोनों ने सरपंच का चुनाव लड़ा था. दोनों ही चुनाव हार गई. वहीं हार से बौखलाई सौतेली मां ने सौतेले बेटे-बेटी और बहू को निकाला घर से बाहर निकाल दिया और सामान भी बाहर फेंक दिया.
ये भी पढ़ें- CG News: पति के ज्यादा शराब पीने की आदत पत्नी व परिवार के प्रति मानसिक क्रूरता – हाईकोर्ट
बेटी पर लगाया हार का आरोप
बता दें कि सौतेली मां ने बेटी के सरपंच पद पर खड़े होने से हारने का आरोप लगाया और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. वहीं पीड़ित बच्चो ने बगीचा थाने में मामले की शिकायत की है.