CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्रों से नमाज पढ़वाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने प्रोफेसर दिलीप झा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने NSS को-ऑर्डिनेटर दिलीप झा समेत 8 लोगों के खिलाफ कोनी थाने में केस दर्ज किया है.
नमाज पढ़ाने के मामले में प्रोफेसर गिरफ्तार
सेंट्रल यूनिवर्सिटी में NSS कैंप में हिंदू बच्चों को नमाज पढ़ाने के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने प्रोफेसर दिलीप झा को गिरफ्तार कर लिया है. कुछ दिनों पहले कोटा क्षेत्र के एक गांव में आयोजित कैंप में हिंदू बच्चों को कथित तौर पर नमाज पढ़ाया गया था. जिसके बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्र संगठन ने बवाल किया था. वहीं दिलीप झा की गिरफ्तारी को लेकर सर्वधर्म समाज ने यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन भी किया था.
‘ब्रेनवॉश करके मुस्लिम धर्म में कन्वर्ट करने की कोशिश’
गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों का आरोप है कि मुस्लिम धर्म में कन्वर्ट करने के लिए ये तरीका अपनाया गया है. हिंदूवादी संगठनों ने कहा कि छात्रों का ब्रेन वॉश करके उन्हें मुस्लिम बनाने की कोशिश की जा रही है. आरोप है कि विरोध करने पर छात्रों को सर्टिफिकेट नहीं देने की धमकी दी गई.
ये भी पढ़ें- Raipur: नेता प्रतिपक्ष को लेकर कांग्रेस में कलह, 5 पार्षदों का पार्टी से इस्तीफा, BJP ने भी साधा निशाना
‘योगा क्लास में नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया’
छात्रों ने अपनी शिकायत में बताया है कि जब NSS कैंप में रोज सुबह योग क्लास के दौरान हिंदू छात्रों को नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया जाता था. जिन छात्रों ने विरोध किया, उन्हें धमकाया जाता था. आरोप है कि प्रोग्राम ऑफिसर और को-आर्डिनेटर छात्रों को डराते-धमकाते थे और साथ ही सर्टिफिकेट नहीं देने की भी धमकी देते थे.
