CG News: बिलासपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने पहले डीएसपी रश्मित कौर चावला के नाम पर फर्जी व्हाट्सऐप अकाउंट बनाया. फिर उनके परिचितों से पैसों की मांग की.
DSP के नाम से बनाई फर्जी आईडी
दरअसल, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जहां SSP हेड क्वार्टर में पदस्थ महिला DSP रश्मित कौर चावला के नामपर किसी ने वाट्सअप पर फेक आईडी तैयार कर लिया है और लोगों से ठगी का प्रयास कर रहा है। ठग ने बकायदा वाट्सअप के डीपी पर DSP का फोटो भी लगा दिया है। बताया जा रहा है, इसी फेक आईडी से फर्नीचर बेचने का एक विज्ञापन भी सोशल मीडिया में जारी किया गया है। इतना ही नहीं परिचितों को मैसेज भेजकर अलग- अलग तरीके से पैसे का भी डिमांड किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- PM ग्राम सड़क योजना: राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक आएंगे छत्तीसगढ़, नए बन रहे सड़कों का करेंगे निरीक्षण
ऐसे हुआ खुलासा
वहीं इस घटना का खुलासा तब हुआ जब कौशलेंद्र सारथी, जो कि डीएसपी रश्मित कौर चावला के परिचित हैं, को एक संदिग्ध व्हाट्सऐप मैसेज मिला. मैसेज में बताया गया था कि उन्हें पुराना फर्नीचर बेचना है. यह पढ़कर कौशलेंद्र को शक हुआ और उन्होंने स्क्रीनशॉट लेकर सीधे डीएसपी को भेजा। जांच में पता चला कि यह व्हाट्सऐप अकाउंट पूरी तरह फर्जी है.
