Vistaar NEWS

CG News: जहर खाकर मौत, सर्पदंश बताकर दे दिया मुआवजा, डॉक्टर-परिजनों की साजिश का ऐसे हुआ खुलासा

CG News

एसपी रजनेश सिंह

CG News: बिलासपुर जिले से सर्पदंश के मुआवजे के मामले में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. जहां जहर खाने से व्यक्ति की मौत हुई, उसे सर्पदंश बताकर मुआवजा दे दिया गया. इसमें सिम्स के डॉक्टर, परिजन और वकील शामिल है. वहीं मामले का खुलासा करते हुए SP रजनेश सिंह ने कार्रवाई की है.

जहर खाकर मौत, सर्पदंश बताकर दे दिया मुआवजा

बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र के पेंडारी गांव के एक व्यक्ति की मौत जहर खाने से हुई थी, लेकिन पोस्टमार्टम में सर्पदंश बताकर उसे 3 लाख का मुआवजा दे दिया गया. जांच के बाद इस मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद डॉक्टर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- MP से सटे इस गांव में उतरा CM साय का हेलिकॉप्टर, मुख्यमंत्री को देख ग्रामीणों ने खिले चेहरे, दी कई सौगात

SP रजनेश सिंह ने दी जानकारी

एसपी रजनेश सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया, उन्होंने सामाजिक सुरक्षा निधि के दुरूपयोग तहत ये बड़ा मामला है. बिलासपुर में सर्पदंश के मामले ज्यादा आए हैं, सर्पदंश के मामले की चेकिंग के दौराने एक मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने कुछ दिन पहले जहर खाया था. जिसे सिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था. इलाज के 2 दिन बाद उसकी मौत हो गई थी. मौत के बाद उसका पीएम हुआ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर्प दंश की रिपोर्ट दी गई थी.

ये भी पढ़ें- MP से सटे इस गांव में उतरा CM साय का हेलिकॉप्टर, मुख्यमंत्री को देख ग्रामीणों ने खिले चेहरे, दी कई सौगात

मंत्री टंकराम वर्मा ने दिए थे जांच के आदेश

बता दें की मंत्री टंकराम वर्मा ने सर्पदंश मुआवजा वितरण में गड़बड़ी पर जांच के आदेश दिए थे. उन्होंने जमीनों के सीमांकन और इससे जुड़ी दूसरी गड़बड़ी में तहसीलदारों को दस्तावेज जांचने की बात कही थी. अपने बिलासपुर के दौरे के दौरान राजस्व मंत्री ने कलेक्टर और एसपी समेत अन्य अधिकारियों की बैठक ली थी.

Exit mobile version